Russia Ukraine War: आज 629 भारतीय दिल्ली पहुंचे, 10 फ्लाइट से अबतक 2056 लोगों को भारत लाई वायुसेना
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक वायु सेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिए 2,056 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है.

Russia Ukraine War: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर सुबह दिल्ली के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे. ऑपरेशन गंगा के तहत IAF ने अब तक 2056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं.
भारत का ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक वायु सेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिए 2,056 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. इसके अलावा यूक्रेन के पड़ोसी देशों को 26 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी है.’’ बयान में कहा गया है कि भारतीयों को वापस लाने के लिए आईएएफ के तीन सी-17 मालवाहक विमान शुक्रवार को हिंडन वायु सैनिक अड्डे से रवाना हुए थे, जो 629 भारतीय नागरिकों को लेकर शनिवार की सुबह वापस लौटे.
ऑपरेशन गंगा के तहत IAF ने अब तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं। #OperationGanga https://t.co/6b5hwTNOG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022
वायु सेना ने 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई
इसमें कहा गया है, ‘‘वायु सेना के ये विमान रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से इन भारतीयों को लेकर लौटे हैं. इन विमानों के जरिये भारत की ओर से इन देशों को 16.5 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी.’’
दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: IAF ने स्थगित की वायुशक्ति एक्सरसाइज, गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो भी नहीं होगा
Ukraine Russia War: यूक्रेन से भारत लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती, कहा- जिस दिन फ्लाइट थी उसी दिन एयपोर्ट पर हुआ अटैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















