3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, दंगे फैलाना... संदेशखाली हिंसा मामले में CBI ने दर्ज की शेख शाहजहां के खिलाफ FIR
Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा मामले में CBI ने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह मामला 2019 में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या से जुड़ा है.

Sheikh Shahjahan CBI FIR: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित 2019 संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali Violence) मामले में शेख शाहजहां के खिलाफ आधिकारिक रूप से एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. यह मामला तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं (प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल) की हत्या से जुड़ा है, जो लोकसभा चुनाव 2019 के बाद हुई हिंसा के दौरान मारे गए थे.
कोलकाता पुलिस को सौंपी गई थी प्रारंभिक जांच
इस मामले की प्रारंभिक जांच राज्य पुलिस द्वारा की गई थी. हालांकि, पीड़ित परिवारों ने न्याय के लिए अदालत का रुख किया और CBI जांच की मांग की. अदालत के निर्देश के बाद, CBI ने मामले की जांच अपने हाथ में ली और अब FIR दर्ज कर जांच को औपचारिक रूप दे दिया गया है. शेख शाहजहां, जो इस समय अन्य संदेशखाली मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं, उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है.
कोर्ट ने क्यों दिया CBI जांच का आदेश?
कोलकाता हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस जांच में गंभीर लापरवाही बरती गई और मुख्य आरोपी को चार्जशीट से अवैध रूप से बाहर कर दिया गया, जो न्याय में भारी चूक है. कोर्ट ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि पीड़ित परिवार और आम जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए अब इस मामले की जांच पुलिस के बजाय स्वतंत्र एजेंसी CBI को सौंपी जा रही है.
हालांकि, कोर्ट ने माना कि पहले की जांच में कुछ साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं, इसलिए पूरी जांच दोबारा कराने से सबूतों की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है. इसी कारण अदालत ने निर्देश दिया है कि CBI इस मामले की आगे की जांच (Further Investigation) करेगी, ताकि न्याय प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे.
ये भी पढ़ें-

Source: IOCL