'तुमसे दूर जाने की ख्वाहिश नहीं, लेकिन...', संसद में महुआ मोइत्रा का शायराना अंदाज, Video
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने सरकार पर छोटे व्यवसायों और श्रमिकों की कीमत पर क्रोनी पूंजीपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया. दावा किया कि टैक्स नीतियां चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही हैं.

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. मोदी सरकार पर हमेशा आक्रामक रहने वाली टीएमसी नेता संसद में एक अलग अंदाज में दिखीं. लोकसभा में उन्होंने शायराना अंदाज में केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने शायरी पढ़ते हुए कहा, 'गरीब लहरों पर पहरे बिठाए जाते हो, समुद्रों की तलाशी कोई नहीं लेता'. इसके बाद उन्होंने कहा कि बीते 3 सालों में ही कई उद्योगपति देश छोड़कर चले गए हैं. फिर एक शायरी पढ़ते हुए कहा, 'तुमसे दूर जाने की ख्वाहिश नहीं, पर तुम्हारी शक की नजर से बहुत डर लगता है'. उन्होंने सरकार पर सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाया.
'केंद्र की टैक्स नीतियां चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों को पहुंचा रहीं लाभ'
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में मोदी सरकार पर छोटे व्यवसायों और श्रमिकों की कीमत पर क्रोनी पूंजीपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया. टीएमसी सांसद ने दावा किया कि केंद्र की टैक्स नीतियां चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं. वहीं, वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने व्यापक अर्थव्यवस्था की जरूरतों की उपेक्षा करते हुए कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष नियम बनाए हैं'.
'क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए खास नियम'
टीएमसी सांसद ने झारखंड के गोड्डा में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के मामले को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे एक खास व्यवसायी को अनुचित लाभ मिला. उन्होंने कहा, '2016 में एक नियम के अनुसार ऐसा कोई एसईजेड नहीं हो सकता जिसमें केवल बिजली संयंत्र हो लेकिन एक बहुत ही खास दोस्त के लिए इसकी अनुमति दी गई'.
टीएमसी सांसद ने कहा कि सभी टैक्स नियम विश्वकर्मा के भारत के लिए लिखे गए हैं, कुबेर के भारत के लिए नहीं. उन्होंने आगे कहा, 'जब बात क्रोनी कैपिटलिस्ट की आती है, तो खास नियम होते हैं. इसके अलावा महुआ मोइत्रा प्रयागराज महाकुंभ, चुनाव आयोग समेत कई अन्य मामलों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर दिखीं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















