महाराष्ट्र: तीन दिन के अंदर महिलाओं को जिंदा जलाने की तीन वारदातें, सरकार पर उठे सवाल
महाराष्ट्र में तीन महिलाओं को जिंदा जलाने का ये मामला अब राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है. इन घटनाओं के खिलाफ जहां प्रार्थना सभाएं हो रही है, मोर्चे निकाले जा रहे हैं.

मुंबई: महाराष्ट्र में तीन दिन के अंदर तीन ऐसी वारदाते सामने आई हैं जिसमें तीन महिलाओं को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया हा. तीनों पीड़ित महिलाएं अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही है.महाराष्ट्र में बीजेपी महिला संघठन की नेता चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार पर सवाल उठाया और कहा की महिलाओं की सुरक्षा करने में मौजूदा सरकार नाकाम साबित हो रही है.
पहली घटना- हिंगणघाट, वर्धा बीते मंगलवार को वर्धा के हिंगणघाट में हुई वारदात ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी. जब खबर आयी की कॉलेज में पढ़ाने वाली एक 24 वर्षीय अध्यापिका को पेट्रोल छिड़क जलाकर केमारने की कोशिश की गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित महिला से एकतरफा प्यार करता था.मंगलवार को जब पीड़ित महिला कॉलेज जा रही थी तभी आरोपी विकेश नगराले रास्ते में अपनी बाइक से उसके पास पहुंचा, पीड़ित अध्यापिका का रास्ता रोका और फिर अपनी बाइक से ही पेट्रोल निकालकर उस महिला के ऊपर डाल दिया और उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.
डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित महिला करीब 40 प्रतिशत जल चुकी है जिसका इलाज चल रहा है.इस घटना के बाद महाराष्ट्र समेत पूरे देश में इस घटना की निंदा की जा रही है साथ ही पीड़ित अध्यापिका के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं भी की जा रही है.फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 8 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
दूसरी घटना- औरंगाबाद महिला को जिंदा जलाने की दूसरी घटना महाराष्ट के औरंगाबाद से सामने आई है. ये घटना औरंगाबाद के सिल्लोड तहसील के अंधारी गांव की है.पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय पीड़ित महिला जब अपने घर में अकेले थी तभी आरोपी संतोष मोहिते उसके घर पहुंचा और उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.महिला ने जब इंकार किया तो उसने घर में ही उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया.पुलिस के मुताबिक आरोपी संतोष मोहिते बियर बार चलाता है और वो इस महिला से एकतरफा प्यार करता था.पीड़ित महिला 90 फीसदी जल चुकी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
तीसरी घटना- काशीमीरा ठाणे तीसरी घटना मुंबई से सटे काशीमीरा इलाके की है .जहां एक विवाहित महिला ने पुलिस में एक शख्स के खिलाफ जबरन बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था.जिसकी पुलिस जांच कर रही थी.पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला पर आरोपी की तरफ से लगातार रेप का केस वापस लेने के लिये दबाव डाला जा रहा था .घटना वाले दिन जब वो अपने दो बच्चों के साथ घर से बाहर निकली थी तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसपर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिस की.पीड़ित महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी को गिरफ्तार करके 7 फरवरी तक के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
बिहार: JDU और RJD के बीच संग्राम, पोस्टर के जरिए साध रहे एक दूसरे पर निशाना राम मंदिर का मुकदमा लड़ने वाले वकील के.परासरन का घर बना राम मंदिर ट्रस्ट का अधिकारिक पता टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























