जनता कर्फ्यू: कभी ना रुकने वाली मुंबई थमी, लोकल ट्रेन से लेकर कई गाड़ियां बंद
कभी ना रुकने वाली मुंबई भी आज जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए थम सी गई है. महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है.

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देश की जनता से रविवार यानी आज के दिन जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था. इस अपील का सीधा असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी जनता कर्फ्यू के दिन थम सी गई है.
जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है कि सुबह चार बजे से रात दस बजे तक मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली सभी मेल / एक्सप्रेस गाड़ियां बंद रहेंगी. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की 60 फीसदी ट्रेन आज रद्द कर दी गई हैं. लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत सिर्फ उन्हें है जो अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोग हैं. मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ के जवान लोगों की आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में जाने दे रहे हैं.
मुंबई में बेस्ट की बसें भी काफी कम संख्या में चल रही है जिसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोग ही यात्रा कर रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर कई विमान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं सुबह से ही विमानों के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर प्रतिदिन एक हजार के करीब विमानों की आवाजाही होती है लेकिन आज हर घंटे 10 से 15 की विमानों की आवाजाही रद्द हो रही है.
जनता कर्फ्यू का असर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में भी देखने को मिल रहा है. मुंबई से सटे ठाणे जिला में भी जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. महाराष्ट्र के मुंबई के अलावा मुख्य शहरों में नागपुर, पुणे , नाशिक, औरंगाबाद में भी जनता कर्फ्यू का सीधा असर दिख रहा है और सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है.
इस बीच मुंबई में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई है. देशभर में कोरोना की वजह से मरने वाले मृतकों की संख्या छह हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के चार बड़े शहरों को लॉक डाउन करने को कहा है. देर शाम तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ और निर्देश जारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: राजस्थान के बाद अब पंजाब में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन क्वारंटाइन में दिनेश कार्तिक ने निकाला IPL की तैयारी का नया तरीका, वीडियो हो रहा है वायरलटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























