राष्ट्रपति भवन में समारोहों का रंग इस साल रहेगा फीका, खर्चों में कटौती का फ़ैसला
कोरोना से लड़ाई में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उदाहरण पेश किया है. कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले ख़र्चे में 20 फ़ीसदी तक कटौती करने के लिए कई क़दम उठाने के निर्देश दिए हैं . इन कटौती में वो समारोह भी शामिल हैं जो सालों से राष्ट्रपति भवन की शोभा रहे हैं .

नई दिल्ली: हर साल राष्ट्रपति भवन में अलग-अलग शपथ समारोहों और अन्य राजकीय समारोहों के अलावा 15 अगस्त और 26 जनवरी को होने वाले समारोहों का दृश्य हम सबने देखा होगा. इनकी रौनक़ देखते ही बनती है. इन समारोहों में हर साल बुलाए जाने वाले मेहमानों की संख्या में कमी करने का फ़ैसला किया गया है.
राष्ट्रपति भवन के मुताबिक़ ऐसा खर्चे में कटौती के लिए तो किया ही जा रहा है, सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों के पालन के लिए भी ऐसा करना ज़रूरी है. 15 अगस्त और 26 जनवरी को हर साल राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन का आयोजन होता है जिसमें विदेश से आए मुख्य अतिथि और अन्य लोगों के अलावा कई स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल होते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























