Terrorist Attack in Jammu Kashmir Live: पुंछ आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Terrorist Attack in Kashmir: पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकियों की गोलीबारी के बाद से इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. फिलहाल गोलीबारी नहीं हो रही है.

Background
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार (04 मई) को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक वाहन सहित सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक यह हमला शाम को शशिधर के पास हुआ जब सुरक्षाबलों के वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे.
इस हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को इलाके में भेजा गया है और आतंकवादियों का पता लगाने के साथ-साथ उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है.
एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल इलाके में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है.
घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया है. सुरक्षा बल के अधिकारी, इलाके में सर्च एंड कांबिंग ऑपरेशन जारी है. जिस जगह पर हमला हुआ है उस जगह पर मीडिया और लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है.
Terrorist Attack in Jammu Kashmir Live: प्रियंका गांधी ने की कठोर शब्दों में निंदा
प्रियंका गांधी ने कहा कि पुंछ, जम्मू कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक एवं कायराना कृत्य है. सभ्य समाज में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं हो सकती. ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है. शहीद जवान को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
Terrorist Attack in Jammu Kashmir Live: पुंछ आतंकी हमले को राहुल गांधी ने बताया शर्मनाक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















