तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन: हैदराबाद को बाढ़ से बचाने के लिए रेड्डी सरकार ने बनाया बड़ा प्लान
Telangana Rising 2047 Vision: भारत में पहली बार ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन का आयोजन हैदराबाद में हुआ. सरकार अब भारत फ्यूचर सिटी में एक विशेष AI सिटी स्थापित करने की योजना बना रही है.

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहर बनाने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठाए हैं. इस उद्देश्य से गठित *हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (हैद्रा) ने शहर को अतिक्रमण और अवैध निर्माण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सरकार का लक्ष्य है कि बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में बाढ़ से होने वाली तबाही हैदराबाद में न हो. इसके लिए सरकार ने झीलों और तालाबों के अतिक्रमण को रोकने और अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई शुरू की है.
हैद्रा ने अब तक 13 पार्क और 20 झीलों को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. इसके अलावा सरकार ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस स्टेशन भी स्थापित किया है. हालांकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हैद्रा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.
सरकार का क्या है प्लान ?
तेलंगाना सरकार न केवल हैदराबाद की रक्षा कर रही है, बल्कि पूरे राज्य को समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है. तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन के तहत, सरकार ने 2035 तक तेलंगाना को 1 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. यह विजन दस्तावेज दिसंबर में लॉन्च होगा, जिसमें मूसी नदी के पुनरुत्थान, ग्रामीण कृषि विकास और बाढ़ समस्याओं के स्थायी समाधान जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा.
हैदराबाद को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए सरकार ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन किए. हाल ही में 72वां मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, ग्लोबल राइस समिट, बायोएशिया सम्मेलन और भारत समिट-2025 जैसे आयोजनों ने शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया. इसके अलावा, भारत में पहली बार ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन का आयोजन हैदराबाद में किया गया. सरकार अब भारत फ्यूचर सिटी में एक विशेष AI सिटी स्थापित करने की योजना बना रही है.
जल बंटवारे में तेलंगाना अपने हक के लिए संकल्पित
कृष्णा और गोदावरी नदियों के जल बंटवारे में तेलंगाना अपने हक के लिए दृढ़ संकल्पित है. सरकार ने बीते शासन की लापरवाही से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए जल वितरण परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. क्षेत्रीय रिंग रोड और मूसी पुनरुत्थान जैसे प्रोजेक्ट तेलंगाना के विकास को नई दिशा देंगे. तेलंगाना पुलिस की उत्कृष्टता, विशेष रूप से ड्रग नियंत्रण को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















