बिलावल भुट्टो ने PM Modi पर ऐसा क्या कह दिया तेजस्वी सूर्या हो गए लाल, बोले- ‘चीन से सस्ता माल खरीदने वाले…’
बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर कमेंट के जवाब में, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चीन से सस्ते हथियार खरीदने और उनकी विफलता पर कटाक्ष किया.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर कमेंट किया है. वहीं, भारत की तर्ज पर पाकिस्तान ने भी पांच देशों में अपना डेलिगेशन भेजा है. न्यूयॉर्क में भुट्टो ने जहां पीएम मोदी पर कमेंट किया, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने उन्हें तीखा जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान को याद दिलाया कि चीन से सस्ता माल खरीदने के नतीजे पाकिस्तान को भुगतने पड़े, क्योंकि चीन से प्राप्त उनके हथियार भारत के सामने पूरी तरह फेल रहे.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भुट्टो अपने डेलिगेशन को 'शांति प्रतिनिधिमंडल' कहते रहते हैं, जो बड़ी विडंबना है क्योंकि पाकिस्तान का डेलिगेशन शांति की बातें कर रहा है. यह ऐसा ही है जैसे शैतान धर्मग्रंथों की बात करे. वह देश, जो असफल जनरलों को फील्ड मार्शल बनाकर झूठे नायक बनाने की कोशिश कर रहा है, उसे समझना चाहिए कि असली नेता कैसे होते हैं.
तेजस्वी सूर्या ने बिलावल भुट्टो पर साधा निशाना
तेजस्वी सूर्या ने बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान चीन से सस्ता सामान खरीदकर चलता है, जिसमें उनके हथियार भी शामिल हैं, लेकिन ये हथियार जंग के मैदान में पूरी तरह फेल हो गए. शायद इसलिए पाकिस्तान को ये समझ नहीं आता कि ताकतवर लोकतांत्रिक देश कैसे होते हैं और असली लीडरशिप क्या होती है.
तेजस्वी ने यह भी कहा कि दुनिया के ज्यादातर देशों में पाकिस्तान के लिए कोई सहानुभूति नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के डेलिगेशन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर किया कमेंट
इस समय बिलावल भुट्टो न्यूयॉर्क में हैं और ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के जवाब में पाकिस्तान की ओर से दुनिया को अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "मोदी नेतन्याहू के टेमू वर्जन की तरह हैं. एक कॉपी की तरह, हम भारत सरकार से सबसे खराब उदाहरणों से प्रेरित न होने के लिए कहते हैं."
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















