एक्सप्लोरर

भारत में हर रंग है गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक तो सर्फ एक्सल के विज्ञापन से दिक्कत क्यों?

सर्फ एक्सल के विज्ञापन पर हो रहे बवाल के बीच जानिए क्या होली किसी एक मज़हब का त्योहार है? क्या रंगों का किसी जाति या धर्म से कोई संबंध है. क्या एक धर्म विशेष होली नहीं मनाता ? रंग नहीं लगाता ?

नई दिल्ली: हिन्दुस्तान सिर्फ एक नाम भर नहीं बल्कि यह गंगा-जमुनी तहज़ीब की वह जगह है जहां कैनवस पर एक मुस्लिम आर्टिस्ट मंदिर का खूबसूरत रूप उतार सकता है तो वहीं एक हिन्दू धर्म से संबंध रखने वाला व्यक्ति मस्जिद की तस्वीर बना सकता है. यह देश हमेशा से तमाम मज़हब के लोगों की आमद और अक़ीदत करते आई है. यहां की मिट्टी में हमेशा कौमी एकता की खुशबू रही है. यहां की संस्कृति सिखाती है कि हर इंसान के दिल में दूसरे धर्म के लिये बेइंतिहा प्यार हो. होली-दीपावली और राम बारात की खुशियां मनाने में मुसलमान आगे रहते हैं तो ईद के आयोजन में हिंदू.  ईद-उल-फितर पर फिजा में भाईचारे का रंग घुल जाता है तो वहीं नवरात्री में भी मोहब्बत और एकता का वह रंग देखने को मिलता है जो इस देश की असली पहचान है.

जिस देश के राष्ट्रीय झंडे में तीन रंग है और हर रंग की कहानी अलग होते हुए भी देश की एकता, अखंडता और विकास की बात करता है. बदकिस्तमी देखिए, उस देश में रंग पर मजहब ने अपना कब्जा जमा लिया है. भगवा हिंदुओं का तो हरा मुसलमानों का रंग हो चला है. मुल्क में नफरत की फिजा ऐसी फैली कि अब गंगा-जमुनी तहजीब में रचे बसे रंग के त्योहार पर भी अब मजहबी जुनूनियों का अपना फलसफा है.

रंगों का त्यौहार होली पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार ईमान का त्योहार है. इंसान का त्योहार है, गीता और कुरान के तालीम का त्योहार है.लेकिन मजहबी तकरीर करने वालों ने रंगों के इस त्योहार को भी दैर-ओ-हरम में बांट दिया. ताजा विवाद सर्फ एक्सल के एक एड से जुड़ा है. रंगों के मज़हबी होने को लेकर चर्चा करें इससे पहले आइए जान लेते हैं कि आखिर विवाद क्यों हो रहा है.

क्यों हो रहा है विवाद

दरअसल, सर्फ एक्सल ने होली पर भाईचारे का संदेश देने की कोशिश करते हुए एक विज्ञापन बनाया. इस विज्ञापन की जहां एक तरफ लोगों ने तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध भी इस स्तर का है कि लोग #bycottSurfExcel हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

वासन बाला नामक एक शख़्स ने ट्विटर पर लिखा है कि वे इस विज्ञापन को बनाने वाली टीम का हिस्सा हैं और उन्हें इतना बेहतरीन विज्ञापन बनाने पर गर्व है.

क्या है एड में

दरअसल सर्फ एक्सल ने 'रंग लाए संग' कैंपेन के जरिए होली पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की थी. करीब एक मिनट के इस ऐड में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने एक हिंदू लड़की पूरी गली में साइकिल लेकर घूमती है और बालकनी और छतों से रंग फेंक रहे सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है.

यहां देखिए सर्फ एक्सल का वीडियो

रंग खत्म हो जाने के बाद वह अपने मुस्लिम दोस्त के घर के बाहर जाकर कहती है कि 'बाहर आजा सब खत्म हो गया.' बच्चा घर से सफेद कुर्ता-पजामा और टोपी पहने निकलता है. बच्ची उसे साइकिल पर बैठाकर मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है. आखिरी में उसके सीढ़ी चढ़ते वक्त बच्चा कहता है नमाज़ पढ़ के आता हूं. वह कहती है, बाद में रंग पड़ेगा. इस पर उसका मुस्लिम दोस्त धीमे से मुस्कुरा देता है. विज्ञापन अंत में कहा जाता है 'अपनेपन के रंग से औरों को रंगने में दाग लग जाएं तो दाग अच्छे हैं.'

रंगों का कोई मजहब नहीं होता

सर्फ एक्सल की परंपरागत टैगलाइन 'दाग अच्छे हैं' में ही कुछ लोग दाग ढूंढने लगे. उनका कहना है कि क्यों हमेशा विज्ञापन में हिन्दुओं को टारगेट किया जाता है. मुसलमानों को रंग से क्या परेशानी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या होली जैसे त्योहार का किसी मजहब से या किसी रंग का किसी घर्म से कोई संबंध है. जवाब है नहीं. क्योंकि होली लंबे वक्त से न सिर्फ हिन्दू बल्कि मुसलमान भी मनाते आए हैं..

मुगल काल में बड़े धूम-धाम से मनाई जाती थी होली

मुग़ल होली को ईद-ए-गुलाबी या आब-ए-पालशी कहते थे और बड़ी ही धूमधाम से उसे मनाते थे. आईन-ए-अकबरी में अकबर के समय होली मनाने का जिक्र है. इसमें लिखा है कि होली का त्योहार अकबर के जमाने में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता था. होली की तैयारी अकबर के महल में महीनों पहले शुरू हो जाती थी. अकबर की तरह ही जहांगीर, शाहजहां, हुमायू और बहादुर शाह जफर के शासन में भी होली मनाई जाती रही है. मुगलों के जमाने में तो होली इस तरह मनाई जाती थी कि मुल्ला नसीर फिराक अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'लाल किले की एक झलक' में लिखते हैं कि होली के मुगलिया रंगों की रंगीनी के समां का चित्रण शब्दों में नहीं उतारा जा सकता.

लाल किले के किला-ए-मुअल्ला में मुहम्मद शाह रंगीला के समय का एक चित्र भी आपने कई बार देखा होगा जिसमें बेगमात को मुहम्मद शाह सम्राट पर पिचकारी छोड़ते दिखाया गया है.

इसके अलावा शाह आलम सानी जो शहंशाह होने के साथ-साथ उच्च कोटि के कवि भी थे, उन्होंने तो होली का का चित्रण अपनी सुंदर कविताओं में किया है, जैसे

'नैनन निहारियां, क्यारियां लगें अति प्यारियां सौ लेकर पिचकारियां और गांवें गीत गोरियां!'

शायरों ने रंग और होली को लेकर क्या कहा है खड़ी बोली के पहले कवि अमीर खुसरो ने हालात-ए-कन्हैया एवं किशना नामक हिंदवी में एक दीवान लिखा था. इसमें उनके होली के गीत भी हैं, जिनमें वह अपने पीर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के साथ होली खेल रहे हैं. वह कहते हैं,

गंज शकर के लाल निज़ामुद्दीन चिश्त नगर में फाग रचायो ख्वाजा मुईनुद्दीन, ख्वाजा कुतबुद्दीन प्रेम के रंग में मोहे रंग डारो सीस मुकुट हाथन पिचकारी, मोरे अंगना होरी खेलन आयो अपने रंगीले पे हूं मतवारी, जिनने मोहे लाल गुलाल लगायो धन-धन भाग वाके मोरी सजनी, जिनोने ऐसो सुंदर प्रीतम पायो

इसके अलावा प्रसिद्ध सूफी कवि बुल्लेशाह ने भी होली का जिक्र किया है

होरी खेलूंगी कहकर बिस्मिल्लाह, नाम नबी की रतन चढ़ी, बूंद पड़ी इल्लल्लाह

कृष्ण भक्त कवि रसखान भी होली का वर्णन अपनी कविताओ में करते हैं. वह लिखते हैं

फागुन लाग्यौ सखि जब तें तब तें ब्रजमंडल में धूम मच्यौ है नारि नवेली बचै नाहिं एक बिसेख मरै सब प्रेम अच्यौ है

मशहूर शायर नज़ीर अकबराबादी की ग्रंथावली में होली से संबंधित 21 रचनाएं हैं. एक उदाहरण पेश है

जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की और ढफ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की परियों के रंग दमकते हों तब देख बहारें होली की खम शीश-ए-जाम छलकते हों तब देख बहारें होली की

खुदा-ए-सुखन मीर तकी मीर की लखनऊ से बेज़ारी के चर्चे सबने सुन रखे हैं लेकिन इस शहर की होली के वो भी दीवाने थे. मीर जब दिल्ली से लखनऊ आए और उन्होंने तत्कालीन नवाब आसफ़ुद्दौला को रंगों में सराबोर होली खेलते देखा और पूरी मस्नवी नवाब आसफ़ुद्दौला की होली पर लिख डाली.

होली खेलें आसफ़ुद्दौला वज़ीर, रंग सौबत से अजब हैं खुर्दोपीर दस्ता-दस्ता रंग में भीगे जवां जैसे गुलदस्ता थे जूओं पर रवां कुमकुमे जो मारते भरकर गुलाल जिसके लगता आन कर फिर मेंहदी लाल जोश मलीहाबादी की शायरी भी होली के रंगों से शराबोर है

गोकुल बन में बरसा रंग बाजा हर घर में मिरदंग खुद से खुला हर इक जूड़ा हर इक गोपी मुस्काई हिरदै में बदरी छाई

कुल मिलाकर हमे इस बात को समझना होगा कि हर रंग का अपना महत्व है. 7 रंग जब साथ होते हैं तभी इंद्रधनुष खूबसूरत दिखता है. किसी मजहब में किसी रंग का अपना महत्व हो सकता है लेकिन इन रंगों से ही जिंदगी खुशगवार है.लेकिन जब सर्फ एक्सल जैसे विज्ञापन पर विवाद होता है तो किसी शायर का वह शेर याद आ ही जाता है कि

रंगों पर भी लिख दिया जाति धर्म का नाम केसरिया हिन्दू हुआ, हरा हुआ इस्लाम

रंगों को मजहबों में बांटने वालों से पूछना चाहिए कि अलग-अलग मजहब के लोगों के शरीर में बह रहे लहू का रंग क्या है? क्या लाल रंग का सूरज सिर्फ हिन्दुओं को रौशनी देता है? क्या काली स्याह रात में सफेद चांद सिर्फ मुसलमानों को अपनी शीतलता देता है.? नहीं, होली सबका त्योहार है. रंगों के इस त्योहार में सदियों की एकता छिपी है. इस बार भी होली इसी तरह होगी. गंगा-जमुनी तहजीब के इस त्योहार को आप सभी उसी तरह मनाइए जैसे अब तक मनाते रहें हैं क्योंकि मोहर्रम भी सबका है और होली भी.

पुरानी होली का थोड़ा-बहुत गुलाल रखा है आपसी मोहब्बत को हमने अबतक संभाल रखा है

यहां देखिए सर्फ एक्सल का वह वीडियो जिसे लेकर विवाद हुआ है

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

अगर चीन और पाकिस्तान ने समंदर में दिखाई चालाकी तो खोज-खोज पनडुब्बियों को तहस-नहस कर देगा 'रोमियो', जानें कितना खतरनाक?
अगर चीन-PAK ने समंदर में दिखाई चालाकी तो पनडुब्बियों को तहस-नहस कर देगा 'रोमियो', कितना खतरनाक?
IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
नीतीश कुमार ने हटाया मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब तो पाकिस्तान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?
नीतीश कुमार ने हटाया मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब तो पाकिस्तान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?
सिर्फ 4 मैच खेलने आएगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फिर भी IPL 2026 की ऑक्शन में मिले 8.6 करोड़ रुपये
सिर्फ 4 मैच खेलने आएगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फिर भी IPL 2026 की ऑक्शन में मिले 8.6 करोड़ रुपये

वीडियोज

VB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' पर संग्राम जी! | MGNREGA | BJP | PM Modi | Congress
Sandeep Chaudhary: SP Vs CM Yogi..वोट कटने का सच क्या? विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | UP | Vote Chori
Bihar Politics: मुस्लिम लड़की चेहरे से हिजाब हटाने पर घिरे Nitish Kumar | JDU | NDA | ABP News
New Mgnrega Bill: 'राम जी' Vs गांधी...बिल पर पक्ष-विपक्ष क्यों आमने-सामने? | VB-G RAM G | BJP
हटेगा 'बापू' का नाम..संसद में शुरू हुआ नया संग्राम?

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
अगर चीन और पाकिस्तान ने समंदर में दिखाई चालाकी तो खोज-खोज पनडुब्बियों को तहस-नहस कर देगा 'रोमियो', जानें कितना खतरनाक?
अगर चीन-PAK ने समंदर में दिखाई चालाकी तो पनडुब्बियों को तहस-नहस कर देगा 'रोमियो', कितना खतरनाक?
IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
नीतीश कुमार ने हटाया मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब तो पाकिस्तान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?
नीतीश कुमार ने हटाया मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब तो पाकिस्तान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?
सिर्फ 4 मैच खेलने आएगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फिर भी IPL 2026 की ऑक्शन में मिले 8.6 करोड़ रुपये
सिर्फ 4 मैच खेलने आएगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फिर भी IPL 2026 की ऑक्शन में मिले 8.6 करोड़ रुपये
Aashram Season 4 कंफर्म, बॉबी देओल की सुपरहिट सीरीज की शूटिंग डिटेल्स भी आई सामने
'आश्रम S4' कंफर्म, बॉबी देओल की सुपरहिट सीरीज की शूटिंग डिटेल्स भी आई सामने
Gold Types: सिर्फ पीला ही नहीं बल्कि काले और गुलाबी रंग का भी होता है सोना, जानें सोने के सभी प्रकार और सब में फर्क
सिर्फ पीला ही नहीं बल्कि काले और गुलाबी रंग का भी होता है सोना, जानें सोने के सभी प्रकार और सब में फर्क
Video: ट्रेन के टॉयलेट को बनाया OYO, दरवाजा लगाकर रंगरलियां मनाते कैमरे में कैद हुआ कपल- वीडियो वायरल
ट्रेन के टॉयलेट को बनाया OYO, दरवाजा लगाकर रंगरलियां मनाते कैमरे में कैद हुआ कपल
Eggs Safety Concern: सावधान! क्या आप भी रोजाना अंडे खाते हैं? मिले नाइट्रोफ्यूरान्स, FSSAI की जांच जारी
सावधान! क्या आप भी रोजाना अंडे खाते हैं? मिले नाइट्रोफ्यूरान्स, FSSAI की जांच जारी
Embed widget