27 साल फरार रहा.... बॉम्बे हाईकोर्ट ने गैंगस्टर छोटा राजन को दी जमानत तो भड़का सुप्रीम कोर्ट, पूछा- क्यों ऐसे इंसान की सजा को...
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि छोटा राजन 4 और मामलों में भी दोषी है और 27 साल वो फरार रहा.

सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन की जमानत रद्द कर दी है. कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर नाराजगी जताई और पूछा कि ऐसे इंसान की सजा क्यों सस्पेंड की जानी चाहिए. छोटा राजन साल 2001 में एक होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या का दोषी है, जिसमें उसको आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके अलावा चार और मामलों में भी वह दोषी है.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की ओर से एडशिनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि छोटा राजन चार और मामलों में भी दोषी है और वह 27 साल फरार रहा. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही थी. जस्टिस संदीप मेहता ने एएसजी एसवी राजू की दलीलें सुनने के बाद कहा, 'चार मामलों में दोषी और 27 साल फरार रहा... ऐसे इंसान की सजा को क्यों सस्पेंड किया जाना चाहिए.'
महाराष्ट्र में 71 मामले छोटा राजन पर चल रहे थे, जो सीबीआई को ट्रांसफर किए गए. छोटा राजन की ओर से दलीलें पेश करते हुए उसके वकील ने कहा कि 71 में से 47 मामले ऐसे हैं, जिनमें सीबीआई उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश कर सकी और वो मामले बंद कर दिए गए. हालांकि, वकील ने स्वीकार किया कि वर्तमान दोषसिद्धी मर्डर केस में छोटा राजन की दूसरी दोषसिद्धी है. उसे पहले भी एक पत्रकार की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.
साल 2024 में छोटा राजन को साउथ मुंबई के गोल्डन क्राउन होटल के मालिक जया शेट्टी के मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. छोटा राजन का गैंग जया शेट्टी को जबरन वसूली के लिए धमकियां दे रहा था, जिसके बाद जया शेट्टी ने पुलिस प्रोटेक्शन ली, लेकिन उनकी हत्या से दो महीने पहले ही पुलिस प्रोटेक्शन वापस ले ली गई थी.
4 मई, 2001 को जया शेट्टी की उनके ऑफिस के बाहर छोटा राजन के गैंग के दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया गया कि जया शेट्टी ने 50 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका मर्डर कर दिया गया. मई, 2024 में स्पेशल मकोका कोर्ट ने छोटा राजन को इस मामले में आजीवन कारावस की सजा सुनाई थी. छोटा राजन को 2011 में एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. साल 2015 में छोटा राजन को बाली से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















