एक्सप्लोरर
SSC पेपर लीक: सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां
SSC पेपर लीक: प्रदर्शनकारी फरवरी में हुए कथित सीजीएल परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने देश के शिक्षित युवाओं के लिए नौकरियों की भी मांग की.

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में हुए कथित पेपर लीक और इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कल SSC के सैकड़ों कैंडिडेट ने लुटियंस दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हई. पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. कई छात्रों को गंभीर चोटें आई है. प्रदर्शनकारी फरवरी में हुए कथित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने देश के शिक्षित युवाओं के लिए नौकरियों की भी मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन के लिए दोपहर तीन बजे तक का समय देते हुआ कहा था कि वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) कार्यालय की तरफ मार्च करेंगे. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। जैसे ही प्रदर्शनकारी छा संसद की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। लेकिन जैसे ही इनलोगों ने वहां बैरिकेड को तोड़ा, पुलिस ने विद्यार्थियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
बाद में, प्रदर्शनकारी कनॉट प्लेस में इकट्ठे हुए और वहां पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल की मौजूदगी में रैली निकाली। पुलिस ने बाद में इनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन के लिए दोपहर तीन बजे तक का समय देते हुआ कहा था कि वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) कार्यालय की तरफ मार्च करेंगे. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। जैसे ही प्रदर्शनकारी छा संसद की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। लेकिन जैसे ही इनलोगों ने वहां बैरिकेड को तोड़ा, पुलिस ने विद्यार्थियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
बाद में, प्रदर्शनकारी कनॉट प्लेस में इकट्ठे हुए और वहां पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल की मौजूदगी में रैली निकाली। पुलिस ने बाद में इनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























