पेपर लीक मामला: SSC ने CBI जांच की सिफारिश का फैसला किया
SSC पेपर लीक मामला: क्वेश्चन पेपर कथित तौर पर लीक होने के मामले में SSC ने सीबीआई से जांच की सिफारिश करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी क्वेश्चन पेपर कथित तौर पर लीक होने के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का फैसला लिया है. एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने एक बयान में कहा कि कथित पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और एक ज्ञापन सौंपा.
असीम खुराना 17 से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित हूई परीक्षा में क्वेश्चन पेपर्स के लीक होने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बयान में कहा गया है कि आयोग ने 21 फरवरी को हुई परीक्षा के क्वेश्चन पेपर-1 के प्रश्न लीक होने से जुड़े आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से करने पर सहमति जताई है.
छात्रों ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी
इससे पहले प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और एसएससी कैंडिडेट्स की चिंताओं के बारे में उनको जानकारी दी. बता दें कि सैकड़ों छात्र एसएससी कार्यालय के बाहर 27 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फरवरी में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेविल एग्जाम टियर टू 1,89843 प्रतियोगी शामिल हुए. देश में अलग-अलग केंद्रों पर 17 से 22 फरवरी के बीच ऑनलाइन भर्ती परीक्षा हुई थी.
आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जब छात्र बाहर आए तो पता चला कि इसका पर्चा तो सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद है. सोशल मीडिया पर परीक्षा के लीक हुए पेपर के स्क्रीन शॉट घूम रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्र इन स्क्रीन शॉट के पर्चे लहराकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
Source: IOCL






















