हवा में उड़ती फ्लाइट में जब पायलट ने कहा- सिर नीचे कर भगवान से प्रार्थना करें... केबिन में भर गया था धुआं
केबिन और कॉकपिट में धुआं भरने के बाद स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. धुआं भरने के बाद यात्री बेहद डर गए थे. अब यात्रियों ने बताया है कि उस दौरान प्लेन के अंदर कैसा माहौल था.

SpiceJet Flight Emergency Landing: स्पाइसजेट के विमान की दो दिन पहले एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. गोवा से उड़े विमान की हैदराबाद में एमेरजेंसी लैंडिंग हुई. इस मामले में अब डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट के SG 3735 विमान के पायलट ने विमान से धुआं निकलते देखा जिसके बाद तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचित किया गया.
'यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए'
टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना पर स्पाइसजेट ने कहा कि "क्यू 400 विमान 12 अक्टूबर को अपने गंतव्य पर सुरक्षित रूप से उतरा" और सभी "यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए." वहीं हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि एक यात्री घायल हो गया और उसे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चिकित्सा केंद्र ले जाया गया.
'हमें प्रार्थना करने के लिए कहा गया था'
यात्रियों ने एसजी 3735 के अंदर की पीड़ा को याद करते हुए कहा कि वे बिल्कुल डर गए थे. हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में काम करने वाले श्रीकांत एम ने साझा करते हुए कहा, "उन्होंने (चालक दल के सदस्यों ने) हमें भगवान से प्रार्थना करने के लिए कहा. हमारे परिवारों के लिए प्रार्थना करें. यह दर्दनाक था. मेरे कई सह-यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे."
'उन्होंने मेरा फोन छीन लिया'
एक निजी कंपनी के कर्मचारी अनिल पी ने कहा, "वॉशरूम में कुछ हुआ. हमने क्रू को शांत स्वर में बात करते सुना. अगले 20 मिनट में हमारे चारों ओर धुआं था. जल्द ही, रोशनी आ गई और चालक दल ने हमें बातें ना करने के लिए कहा." एक अन्य यात्री ने कहा कि चालक दल ने लैंडिंग पर आपातकालीन दरवाजे खुलते ही लोगों से "कूदने और दौड़ने" के लिए कहा. श्रीकांत ने कहा, "एयरलाइन के कर्मचारियों ने हमें घटना के वीडियो और तस्वीरें हटाने के लिए मजबूर किया... मेरे मना करने पर उन्होंने मेरा फोन छीन लिया."
गौरतलब है कि डीजीसीए ने हाल ही में स्पाइसजेट की उड़ानों पर 50% की सीमा एक और महीने के लिए बढ़ा दी थी. कथित तौर पर, एयरलाइन ने इस साल कम से कम आठ विमान-संबंधी घटनाएं देखी हैं.
ये भी पढ़ें- रैकेट, पैसा और धोखा... 4 साल में 30 करोड़ बनाने वाली ओडिशा की इस ब्लैकमेलर की कहानी रुपहले पर्दे से कम नहीं
Source: IOCL






















