महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे संजय राउत, अटकलों को दी हवा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम मांगने वाले नहीं, हम देने वाले हैं. हमने हमारे लिए या फिर हमारे परिवार के लिए कभी कुछ नहीं मांगा है.

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया. समारोह में राउत की अनुपस्थिति का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए 26 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शामिल किए हैं जिसमें एनसीपी नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि संजय राउत अपने भाई सुनिल राउत को मंत्री पद नहीं मिलने की वजह से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया है. संजय राउत ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा, ''हमने निश्चित किया था, मेरे परिवार से कोई भी मंत्री नहीं बनेगा. सरकार बनने में हमारा योगदान है, ये बड़ी बात है. मैं नाराज नहीं हूं.''
संजय राउत ने कहा, ''हम मांगने वाले नहीं हम देने वाले हैं. हमने हमारे लिए या फिर हमारे परिवार के लिए कभी कुछ नहीं मांगा है. हम हमेशा पार्टी में योगदान देने वाले लोग हैं. कुछ लोग इस प्रकार की बातें फेला रहे हैं'' वहीं उद्धव ठाकरे ने राउत की नाराजगी की खबरों पर कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है.
पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के लिए बिपिन रावत को ही क्यों चुना गया?
ध्यान रहे कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार गठन में संजय राउत ने बड़ी भूमिका निभाई थी. बैठकों से लेकर मीडिया के सामने शिवसेना का पक्ष रखने में संजय राउत आगे आए. आज शपथ ग्रहण समारोह में उनकी अनुपस्थिति कई अटकलों को हवा दे गई.
महाराष्ट्र: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में ऑल इज नॉट वेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















