एक्सप्लोरर
भ्रष्टाचार के आरोपों से पाक-साफ निकल आने की जिम्मेदारी पीएम पर: शीला दीक्षित

नयी दिल्ली: ‘सहारा डायरी’ पर अपनी टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए तूफान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के हमले की धार कुंद पड़ने के बीच शीला दीक्षित ने पार्टी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से पाक साफ निकल कर आने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री पर है. दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘‘जो कुछ मुझे कहना था, मैंने कह दिया है. अब गेंद पीएमओ और बाकियों के पाले में है. क्या वह जवाब देंगे और पाक साफ होकर बाहर निकलेंगे?’’ ‘सहारा डायरियों ’ की सत्यता पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस में बढ़ती बेचैनी के बीच शीला दीक्षित की यह सफाई आई है. इन्हीं डायरियों के आधार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री कोरपोरेट घरानों से धन लेने का आरोप लगाया था. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम भी उस सूची में आया था जिसे कांग्रेस ने दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ट्वीट किया था. कल दीक्षित ने किसी भी गलत काम से साफ इंकार करते हुए कहा था, ‘‘यह केवल सुनी सुनायी बातें हैं. आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं पूरी तरह इन आरोपों से इंकार करती हूं.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























