ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी ही पार्टी को शशि थरूर ने क्यों बनाया निशाना, बोले - 'हमने सुनी चीख-पुकार, सिंदूर का रंग'
Operation Sindoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यूएस में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी ही पार्टी को घेर लिया. थरूर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों बहुत ज्यादा जरूरी हो गया था.

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्वभर में अपने डेलिगेशन को भेजा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस डेलिगेशन का हिस्सा हैं. वे अभी यूएस में हैं. थरूर ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों बहुत जरूरी हो गया था. थरूर ने कहा कि हमने लोगों की चीख-पुकार सुनी थी. उन्होंने इस दौरान अपनी पार्टी कांग्रेस को ही घेर लिया.
शशि थरूर ने भारतीय समुदाय को पनामा में संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे आतंकियों ने हमारे लोगों को निशाना बनाया. आतंकियों ने पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों की पत्नियों के सामने मारा और जाकर सब कुछ बताने के लिए कहा. थरूर ने कहा, हमने लोगों की चीख-पुकार सुनी थी और इसके बाद तय किया कि सिंदूर के रंग को तय करने का फैसला किया. हमने महिलाओं की मांग के सिंदूर के रंग को आतंकियों के खून के रंग में मिलाने का फैसला किया.
थरूर ने कहा, ''हम आतंकी हमलों से कई दशकों से जूझ रहे हैं. यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. हमारे पास सबूत हैं. हमने एक आतंकी को (मुंबई में हुआ 2008 आतंकी हमला) जिंदा भी पकड़ा. उसने बताया कि वह पाकिस्तान से था. भारत के साथ-साथ दूसरी विदेशी एजेंसियों ने भी पाकिस्तानी हैंडलर्स की आवाज को रिकॉर्ड किया है.'' कांग्रेस ने बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने भी सवाल किया था. अब थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को सही ठहरा दिया है.
भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया था निशाना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को बुरी तरह तबाह कर दिया था. पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पाक सेना ने भारत के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















