उन्नाव कांड: सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी को दिखाए काले झंडे, पुलिस से झड़प
उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए. शहर के नवाबगंज स्थित रैना मार्केट के पास पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई.

कानपुर: उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश में हंगामा और विरोध प्रदर्शन हो रहा है. समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में प्रदर्शन किया और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे भी दिखाए. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई.
दिल्ली में उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद यूपी में कई जगह जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर में अपना आक्रोश दिखाया. इतना ही नहीं सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे भी दिखाए. शहर के नवाबगंज स्थित रैना मार्केट के पास पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हो गई.
इससे पहले उन्नाव कांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा के सामने धरना दिया. अखिलेश ने कहा कि पीड़िता के साथ हुई घटना की जिम्मेदारी सरकार ले. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उन्नाव की घटना भयावह है. बीजेपी के सरकार में 'ये पहली घटना नहीं है'. लाख कोशिशों के बाद भी उस बेटी को बचाया नहीं जा सका. अखिलेश ने उन्नाव में पहले हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध का आरोप बीजेपी से जुड़े लोगों पर था इसलिए उस बेटी को न्याय नहीं मिल रहा था.
अखिलेश ने कहा बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त द्रुस्त करने का राग अलापती रहती है पर एक बेटी की जान नहीं बचा सकी. उसकी मौत के लिए सरकार भी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में बेटियां न्याय मांग रही हैं.
ये भी पढ़ें
उन्नाव कांड को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, कहा- पीड़िता के मौत की जिम्मेदार योगी सरकार
जानें- उन्नाव की ‘बहादुर बेटी’ के साथ क्या हुआ था, दरिंदों ने कैसे उसे अपना शिकार बनाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















