इजरायल-हमास जंग पर मोहन भागवत का आया बयान, दुनिया को बताया भारत कैसे जा रहा सबसे आगे
Mohan Bhagwat: नागपुर में आयोजित दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आऱएसएस चीफ मोहन भागवत ने मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध का जिक्र किया. इस दौरान दुनिया में भारत की साख को लेकर अपनी बातें रखी.
आरएसएस चीफ ने कहा, "भारत इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि हम सबकी मदद करते हैं. हम शत्रुता करने वालों को भी आवश्यकता में मदद करते हैं. दुनिया के देशों में ऐसा स्वभाव नहीं है. यही कारण है कि भारत आगे बढ़ रहा है. अपने देश के भविष्य के लिए अच्छे लक्षण हैं. ये करवट बदली है भारत के समाज ने जीवन का मार्ग निष्कंटक नहीं होता है."
'हमारा योग सारी दुनिया में बन रहा फैशन'
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा, "जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए. सारी दुनिया में भारत की साख और प्रतिष्ठा बढ़ी है. हमारा योग सारी दुनिया में फैशन बनते जा रहा है. वसुधैव कुटुंमबकम को दुनिया मान रही है. पर्यावरण के बारे में हमारी दृष्टि सारी दुनिया में स्वीकार्य है. कई मामलों में देश आगे जा रहा है और इसका प्रयास सबकी ओर से हो रहा है."
आरएसएस चीफ ने कहा, "लंबी गुलामी के बाद भारत के पुनरुत्थान के पीछे स्वामी दयानंद का हाथ है. उन्होंने अपने मूल को समझ कर धर्म को समझे और जन की जागृति का महान प्रयास किया. उन्होंने अलग अलग समय में अलग अलग कार्य क्षेत्रों ने काम किया. इन लोगों ने निस्वार्थ भाव से देश हित में समाज हित में ही काम किया. इन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया."
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी से छिन जाएगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी? BJP का दावा- INDIA गठबंधन कर रहा विचार