एक्सप्लोरर
इस रास्ते से गुजरेगी अटल जी की अंतिम यात्रा, देश देगा आखिरी विदाई
उनके निधन के बाद रात 8 बजे के करीब उनकी पार्थिव देह को उनके निवास ले जाया गया और कल शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नई दिल्लीः देश ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे और भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी को खो दिया. गुरूवार को दिल्ली के एम्स में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले 11 जून से अस्पताल में भर्ती थे और बुधवार रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. उनके निधन के बाद रात 8 बजे के करीब उनकी पार्थिव देह को उनके निवास ले जाया गया और कल शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस रास्ते से गुजरेगी अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा रात 9.30 बजे से अटलजी के निवास स्थान पर लोग इस लोकप्रिय जननेता के आखिरी दर्शन कर सकेंगे. कल सुबह उनके निवास स्थान पर आखिरी दर्शन होंगे. इसके बाद 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय 6 दीनदयाल मार्ग ले जाया जाएगा. अटल बिहारी वाजपेयी की पार्थिव देह को उनके निवास से सुबह 8-8.15 बजे रवाना किया जाएगा और उनका पार्थिव शरीर को कृष्ण मेनन मार्ग से होते हुए 10 बजे बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा. इस दौरान कृष्णा मेनन मार्ग से अकबर रोड, अकबर रोड से होते हुए इंडिया गेट, इंडिया गेट से तिलक मार्ग, तिलक मार्ग से आईटीओ होते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी मुख्यालय तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. बीजेपी मुख्यालय से अटल जी की अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 4 बजे स्मृति स्थल पहुंचेगी. 4 बजे राष्ट्रीय समिति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















