RG Kar Case: 'न्याय कहां है?' आरजी कर रेप पीड़िता की मां ने पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा
RG Kar Case: आरजी कर अस्पताल में पीड़ित डॉक्टर की मां ने इंसाफ की मांग की है. उन्होंने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

RG Kar Case: आरजी कर अस्पताल में पीड़ित डॉक्टर की मां ने फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. शनिवार (8 मार्च, 2025) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पीड़ित की मां ने कहा कि वह और उनके पति न्याय की मांग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं.यही नहीं शोक संतप्त मां ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया.
महिला डॉक्टर की मां ने कहा, "मैं पीएम से मिलना चाहती हूं और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी बेटी के लिए न्याय की हमारी अपील पर विचार करने की अपील करना चाहती हूं." दावा करते हुए पीड़ित की मां ने कहा, "हमारी बेटी ने बड़े सपने देखे थे और हमने कभी नहीं सोचा था कि उसे ऐसी मौत मरनी पड़ेगी. उसे हमें छोड़े हुए सात महीने हो गए हैं, लेकिन न्याय कहां है? हमारे पास मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं है. अगर एक महिला डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित है, तो सुरक्षा कहां है?"
पीएम से मुलाकात पर क्या बोले भाजपा विधायक?
महिला डॉक्टर की मां की प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, "प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने की एक प्रक्रिया होती है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री उन्हें (माता-पिता को) कुछ समय देंगे और उनकी अपील सुनेंगे."
‘न भूलें, ममता बनर्जी ने उठाया कदम’
संपर्क किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस की नेता और राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, "इस देश में किसी को भी प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने और उनसे मिलने का अधिकार है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी नेता ममता बनर्जी ने ही पहला कदम उठाया था और अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. यहां तक कि जांच एजेंसी भी अपने निष्कर्षों से अलग नहीं हो सकती."
यह भी पढ़ें- मणिपुर: गोली लगने से प्रदर्शनकारी की मौत, कुकी समुदाय और पुलिस में हिंसक झड़प, कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















