RCB Victory Parade Stampede: सीएम सिद्धारमैया के गुस्से के बाद एक्शन, KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु में हुए दर्दनाक हादसे का असर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) पर भी साफ नजर आया है.

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद KSCA के दो शीर्ष पदाधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. KSCA के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. एस. जयराम ने अपने-अपने इस्तीफे एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंप दिए हैं.
गौरतलब है कि यह भगदड़ उस समय हुई थी जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. खासकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर इस आयोजन पर कई सवाल उठे थे. अब KSCA के भीतर भी जवाबदेही तय होती नजर आ रही है.
KSCA अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कहा- हमारी भूमिका सीमित थी
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने एक संयुक्त बयान में पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष रघुराम भट को सौंप दिया है. बयान में दोनों अधिकारियों ने कहा, "बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर हमने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सचिव और कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इस घटना में हमारी भूमिका बहुत ही सीमित रही है."
गेट और भीड़ प्रबंधन हमारी जिम्मेदारी नहीं: KSCA की दलील
बेंगलुरु भगदड़ मामले में घिरने के बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने अदालत में कहा कि गेट प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी KSCA की नहीं थी.
विधान सौधा में मांगी थी अनुमति
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आरसीबी के आईपीएल विजय समारोह को लेकर विधान सौधा में आयोजन की अनुमति मांगी थी. यह कार्यक्रम वहां बिना किसी बड़ी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.
सोशल मीडिया पोस्ट ने बिगाड़ी स्थिति
हालांकि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर स्थिति उस वक्त बेकाबू हो गई जब RCB के सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया. इस पोस्ट के चलते लाखों प्रशंसक स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए. बाद में यह पोस्ट हटा दी गई.
हादसे के बाद विजय परेड रद्द, लेकिन अंदर चला कार्यक्रम
बेकाबू भीड़ के कारण हादसा हुआ और विजय परेड को तत्काल रद्द करना पड़ा. बावजूद इसके स्टेडियम के अंदर का कार्यक्रम जारी रहा, जबकि बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















