'घटना की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए', चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर बोली BJP
Chinnaswamy Stadium Stampede:अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक राज्य सरकार की तरफ से आरसीबी के आईपीएल जीतने पर जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम में खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मची.

Chinnaswamy Stadium Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास मंगलवार (3 जून, 2025) शाम को अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हजारों प्रशंसक एक साथ उमड़ पड़े. भारी भीड़ के कारण कई एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
इस घटना को लेकर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने बुधवार (4 जून, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार की बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है.
Tragic stampede in Bengaluru. A celebration has turned into a nightmare.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 4, 2025
At an event organised by the Karnataka State Government to celebrate RCB’s IPL campaign, a stampede broke out due to poor planning and crowd mismanagement.
➡️ 7 people have lost their lives
➡️ 16 injured,…
'लापरवाही के कारण जान गई, संयोग से नहीं'
अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक राज्य सरकार की तरफ से आरसीबी के आईपीएल जीतने पर जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मच गई. इस मामले में सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के कारण जान गई, संयोग से नहीं.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने आयोजित किया था कार्यक्रम
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने अहमदाबाद से विजयी वापसी के बाद आरसीबी टीम के लिए स्टेडियम के अंदर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया था. हालांकि, प्रशंसकों की भारी भीड़ जिनमें से कई के पास प्रवेश पास नहीं थे, उन्होंने भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी.
कई घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशंसक हताश होकर स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए, खिलाड़ियों को देखने के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. घायल हुए कई प्रशंसकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को देंगे परियोजनाओं की सौगात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















