रविशंकर प्रसाद ने कहा, सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश का मनोबल कम करने के लिए न हो
आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद कहा कि भारतीय लोकतंत्र अभिव्यक्ति और विचारों की स्वतंत्रता का सम्मान करता है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया प्रयोग करके देश का मनोबल न तोड़ें.

नई दिल्लीः सरकार ने यू-ट्यूब को वायुसेना के पायलट अभिनंदन के आपत्तिजनक वीडियो लिंक हटाने का निर्देश देने के बाद बृहस्पतिरवार को सोशल मीडिया कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी कि वे अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल 'देश का मनोबल कमजोर' करने के लिए नहीं करने दें.
आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद कहा, ''भारतीय लोकतंत्र अभिव्यक्ति और विचारों की स्वतंत्रता का सम्मान करता है, लेकिन वर्तमान स्थिति के मद्देनजर हम सोशल मीडिया (कंपनियों) से उम्मीद करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्लेटफार्म पर ऐसे वीडियो डालने की अनुमति नहीं दी जाए जो देश के मनोबल को कमजोर करने के लिए तैयार किये गए हैं.'
उन्होंने कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे और ऐसे मुद्दों से तत्काल आधार पर निपटेंगे.
सरकार का एलान, पीएम किसान योजना की दूसरी किस्त के लिए जरूरी नहीं है आधार
ऐसे वक्त किसके साथ है विपक्ष? सुमित अवस्थी Tonight, फुलएपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























