Language Debate: माता सीता के मंदिर निर्माण के गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर रवि किशन बोले- 'वो जो कहते हैं वो...'
Ravi Kishan:BJP सांसद रवि किशन ने थर्ड लैंग्वेज विकल्प को जरूरी बताते हुए विपक्ष के विरोध को गलत कहा. साथ ही माता सीता मंदिर निर्माण और कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा पर किए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी.

Third Language Controversy: भाजपा सांसद रवि किशन ने थर्ड लैंग्वेज (तीसरी भाषा) के मुद्दे पर हो रहे विरोध को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में तीसरी भाषा का ऑप्शन होना चाहिए जिससे छात्रों को ज्यादा भाषाओं की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा "विपक्ष इस मुद्दे पर गलत विरोध कर रहा है. मैं भी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करता हूं और अलग-अलग भाषाओं को समझने का अनुभव रखता हूं. दक्षिण भारत के लाखों लोग अयोध्या और काशी दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में भाषाओं का ज्ञान सबके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है."
बिहार में माता सीता के मंदिर निर्माण के मुद्दे पर रवि किशन ने गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की और उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा "गृह मंत्री अमित शाह ने माता सीता के मंदिर निर्माण की बात कही है और वो जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. माता सीता का मंदिर बनना ही चाहिए." रवि किशन ने इसे बिहार और पूरे देश के हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा एक अहम मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि ये मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी अहम होगा.
रोहित शर्मा पर टिप्पणी पर कांग्रेस पर निशाना
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से की गई बॉडी शेमिंग पर रवि किशन ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा "कांग्रेस पार्टी अब इतनी नीचे गिर गई है कि हमारे खिलाड़ियों की बॉडी शेमिंग करने पर उतर आई है. ये बहुत शर्मनाक है और कांग्रेस प्रवक्ता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए." रवि किशन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने देश के लिए कई गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए न कि उनकी शारीरिक बनावट को लेकर टिप्पणियां की जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















