रांची: नमाज अदा कर लौट रहे मौलाना पर हमला
नमाज़ पढ़कर मौलाना उसी रास्ते से लौट रहे थे जिस रास्ते उनका रोज का आना-जाना लगा रहता था. इसकी जानकारी कुछ असामाजिक तत्वों को भी लगी गई थी. यहीं से होकर गुज़रने के दौरान मौलाना को सुनसान रास्ते पर रोक लिया गया और उन पर जानलेवा हमला किया गया.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दलादली चौक से तरावीह की नमाज अदा कर लौट रहे मौलाना इस्लाम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले का शिकार हुए मौलाना का इलाज रांची के ही मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
आपको बता दे कि नमाज़ पढ़कर मौलाना उसी रास्ते से लौट रहे थे जिस रास्ते उनका रोज का आना-जाना लगा रहता था. इसकी जानकारी कुछ असामाजिक तत्वों को भी लग गई थी. यहीं से होकर गुज़रने के दौरान मौलाना को सुनसान रास्ते पर रोक लिया गया और उन पर जानलेवा हमला किया गया. हमले के दौरान उसी रास्ते से किसी और व्यक्ति को आता देखकर मौलाना की पिटाई कर रहे लोग भाग खड़े हुए.
उनके छोटे भाई ने जानकारी दी कि उनके भाई के साथ मारपीट करने वाले स्कॉर्पियो से आए थे. हमलावरों ने बाइक पर जा रहे उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उनके भाई बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने ये भी बताया कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनके भाई की मदद की और उनको अस्पताल पहुंचाया. हमला करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले की जांच चल रही है.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आशीष बत्रा ने मामले पर कहा, "भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां हर धर्म को मानने की आज़ादी है. लेकिन असामाजिक तत्व का हमला यही दर्शाता है कि इस तरह के लोग अमन और शांति के खिलाफ है."
अन्य प्रमुख ख़बरें राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी, कार्यकर्ता की पहनाई टोपी दो सेकेंड में ही उतारी अटल जी की सेहत में हो रहा है सुधार, कुछ दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी राहुल ने पहले पूछा- क्या आपने पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो देखा? फिर ठहाका लगाकर बोले- 'विचित्र' कांग्रेस या आरजेडी, लड़ूंगा पटना साहिब से ही, तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बोले शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धूल की चादरः अगले 2 दिन बारिश की संभावना नहीं
Source: IOCL























