पीएम मोदी ने दी रमजान की मुबारकबाद, जानें खरगे से लेकर अखिलेश यादव तक ने क्या कहा
Ramzan Mubarak: रमजान की शुरुआत पर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी, कांग्रेस नेताओं और अन्य हस्तियों ने शांति, सौहार्द व समृद्धि की कामना की और देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

Ramadan 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा "रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. कामना है कि ये हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए." उन्होंने इसे चिंतन, कृतज्ञता और समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह महीना करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है. साथ ही पीएम मोदी ने संदेश के अंत में "रमजान मुबारक" कहा.
As the blessed month of Ramzan begins, may it bring peace and harmony in our society. This sacred month epitomises reflection, gratitude and devotion, also reminding us of the values of compassion, kindness and service.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2025
Ramzan Mubarak!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रमजान के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "रमजान मुबारक! ये पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए." वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया "रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमजान की आप सभी को दिली मुबारकबाद. मैं ऊपर वाले से दुआ करती हूं कि ये मुकद्दस महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अमन-चैन लेकर आए."
Ramzan Mubarak!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2025
May this sacred month fill your life with happiness, and bring peace to your heart. pic.twitter.com/vuEg5yEmSc
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी रमजान की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रमजान की बधाई देते हुए लिखा "जैसे ही रमजान शुरू होता है हम प्रार्थना, क्षमा और दूसरों की सेवा के प्रति नए संकल्प के साथ इस पवित्र महीने को अपनाएं. आइए अपने समाज में दया, शांति और सौहार्द फैलाने का प्रयास करें. रमजान मुबारक!"
As Ramazan begins, may we embrace this sacred month of blessings with prayer, forgiveness, and a renewed commitment to serving others.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 2, 2025
Let us strive to spread compassion, peace, and amity throughout our communities.
Ramazan Mubarak! pic.twitter.com/G1cSpo3Y80
रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमज़ान की आप सभी को दिली मुबारकबाद।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 1, 2025
मैं ऊपर वाले से दुआ करती हूं कि ये मुक़द्दस महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अमन-चैन लेकर आए। #RamadanMubarak pic.twitter.com/bD8bM0KW4u
अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रमजान पर ट्वीट किया "सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद." रमजान के इस पवित्र महीने को लेकर पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है. अलग-अलग समुदायों के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस अवसर पर सामाजिक सौहार्द का संदेश दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















