बालाकोट एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए, यह जानना है तो पाकिस्तान जाकर पूछे कांग्रेस-राजनाथ सिंह
इन सवालों के बीच अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस यह जानना चाहती है कि कितने आतंकवादी मारे गए तो उसे पाकिस्तान जाकर वहां पूछना चाहिए या वहां शवों को गिनना चाहिए.

नई दिल्ली: वायुसेना के एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के आंकड़ों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बयान में कहा कि 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उनके इस बयान के बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो गया है. विपक्ष पूछ रहा है कि सरकार को यह आंकड़े कहां से मिले है.
इन सवालों के बीच अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस यह जानना चाहती है कि कितने आतंकवादी मारे गए तो उसे पाकिस्तान जाकर वहां पूछना चाहिए या वहां शवों को गिनना चाहिए. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि एक दिन सबको पता चल जाएगा कि बालाकोट में कितने आतंकवादी मारे गए.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ''एनटीआरओ प्रणाली ने बताया कि बालाकोट हमले के स्थल पर 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे. अगर वहां आतंकवादी नहीं थे तो क्या इन्हें पेड़ इस्तेमाल कर रहे थे.''
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ‘’कांग्रेस के नेताओं को भारत की सेना और वायुसेना पर विश्वास नहीं है, लेकिन दूर कहीं कुछ छपता है तो हमें उनपर विश्वास है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के बड़े नेता भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने में लगे हुए हैं.’’
इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’दिग्विजय सिंह पुलवामा के आतंकी हमले को दुर्घटना कह रहे हैं और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं? यह वही व्यक्ति है जो ओसामा बिन लादेन के लिए ओसामा जी और हाफिज सईद जी जैसी उपमाओं का इस्तेमाल करते रहे हैं.’’
दिग्विजय ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'दुर्घटना'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का उल्लेख दुर्घटना के तौर पर किया. हालांकि बाद में सिंह ने कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन मोदी जी की ट्रोल आर्मी मूल प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर रही है.
सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं.'' उन्होंने कहा, ''किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.''
Air Strike पर सबूत मांगने पर BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- हमें वायु सेना पर पूरा विश्वास है
ये भी देखें:
Source: IOCL





















