एक्सप्लोरर
भारत-पाक सीमा पर 'शानदार काम' के लिए राजनाथ ने बीएसएफ को सराहा
बीएसएफ के शिविर में जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने हमेशा अपना वादा निभाया है और उनकी सारी उपलब्धियां आम तौर पर हर किसी को पता नहीं चल पाती.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले कुछ दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर किए गए ''शानदार काम'' के लिए बीएसएफ जवानों को सराहा है. बीएसएफ के शिविर में जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ ने हमेशा अपना वादा निभाया है और उनकी सारी उपलब्धियां आम तौर पर हर किसी को पता नहीं चल पाती. राजनाथ ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) क जवानों ने सीमा पर "शानदार काम" किया है. हाल ही में बल के दो जवान शहीद हुए लेकिन उन्होंने देश को झुकने नहीं दिया. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली बीएसएफ की दूसरी टीम को सम्मानित करते हुए राजनाथ ने यह बात कही. इस टीम की अगुवाई पद्मश्री से सम्मानित लवराज सिंह धर्मशक्तु ने की थी. 15 सदस्यीय टीम ने एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया. टीम के सभी सदस्य पिछले महीने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने में सफल हुए. इससे पहले यह रिकॉर्ड थलसेना के नाम था जब इसकी 14 सदस्यीय टीम ने 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ाई में कामयाबी हासिल की थी. यह भी पढ़ें- दिलचस्प हुई बिहार की सियासत, नीतीश बोले- कुछ लोग मुझे 'एलिमिनेट' करना चाहते हैं बीजेपी-शिवसेना में मतभेदों के बीच आज ‘मातोश्री’ में उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह J&K: बांदीपुरा में सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद फरार हुए आतंकी, तलाश जारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















