राजस्थान चुनाव: बीजेपी ने चार मंत्रियों समेत 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
चुनाव के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने नाराजगी जताई है. बाद उन्होंने या तो कांग्रेस का दामन थाम लिया या फिर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. 13 नवंबर को वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल ने इस्तीफा दे दिया था.

जयपुर: राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस-बीजेपी में बगावत जारी है. इस बीच बीजेपी ने 11 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी से बाहर दिखाए गए नेताओं में चार मंत्री भी शामिल हैं.
जिन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है उनमें पाली जिले से सुरेंद्र गोयल, लक्ष्मीनारायण दुबे, श्रीगंगानगर से राधेश्याम गंगवार, अलवर से हेमसिंह भड़ाना, चूरू से राजकुमार रिणवां, रामेश्वर भाटी, जयपुर से कुलदीप धनकड़, दीनदयान कुमावत, बीकानेर से किशनराम नाई, बांसवाडा से धनसिंह रावत और डूंगरपुर से अनिता कटारा का नाम शामिल हैं. सभी नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और इन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी.
11 rebel leaders of Rajasthan BJP have been expelled from the primary membership of the party for 6 years for contesting against the official party candidates in the upcoming #RajasthanAssemblyElection2018. pic.twitter.com/e4SWHAmkkd
— ANI (@ANI) November 22, 2018
विधानसभा चुनाव के एलान के बाद से ही बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी से नाराजगी जताई है. बाद में उन्होंने या तो कांग्रेस का दामन थाम लिया या फिर निर्दलीय मैदान में उतरे. 13 नवंबर को वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल ने इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले नागौर से बीजेपी विधायक हबीबुर रहमान ने भी पार्टी छोड़ दी थी. वह कांग्रेस में शामिल हो गए. कुलदीप धनकड़ बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं, उन्होंने चुनाव में उपेक्षित किए जाने के बाद पार्टी छोड़ दी.
इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. मानवेंद्र को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया है. हाल के दिनों में बीजेपी सांसद हरीश मीणा भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























