आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने किया कांग्रेस के नजरिये का समर्थन: राहुल गांधी
गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था और बीजेपी के लिए यह यह दमन और निगरानी का साधन है.'

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था और आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कांग्रेस के इसी नजरिये का समर्थन किया है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था. बीजेपी के लिए यह यह दमन और निगरानी का साधन है.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नजरिये का समर्थन करने और उसकी सुरक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद.'
For Congress, Aadhaar was an instrument of empowerment. For the BJP, Aadhaar is a tool of oppression and surveillance. Thank you Supreme Court for supporting the Congress vision and protecting 🇮🇳. #AadhaarVerdict
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2018
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना आधार को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि आधार का लक्ष्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को समाज के वंचित तबके तक पहुंचाना है. वह ना सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि समुदाय के दृष्टिकोण से भी लोगों के सम्मान का ख्याल रखती है.
एक क्लिक में जानें आधार से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब
इस निर्णय के अनुसार, आधार कार्ड/नंबर को बैंक खाते से लिंक करना या जोड़ना अनिवार्य नहीं है. इसी तरह टेलीकॉम सेवा प्रदाता उपभोक्ताओं को अपने फोन से आधार नंबर को लिंक कराने के लिये नहीं कह सकते. पीठ ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने और पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























