Rahul Gandhi Disqualification: मानहानि मामले में सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी, सोमवार को दायर कर सकते हैं याचिका
Rahul Gandhi News: मानहानि मामले में 24 मार्च को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी.

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानहानी मामले से जुड़ी अब एक बड़ी खबर आई है. मानहानि मामले में दोषी पाए जाने से अपनी लोकसभा सदस्यता और सरकारी बंगला तक गंवाने के बाद कांग्रेस नेता अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अब इस मामले में सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे. वह हाई कोर्ट से पहले सूरत सेशंस कोर्ट में अपील करेंगे.
जानकारी के अनुसार, इस बार राहुल गांधी का केस दिल्ली के विशेषज्ञ वकीलों की टीम लड़ेगी. राहुल गांधी की कानूनी टीम सोमवार (3 अप्रैल) तक सूरत पहुंच कर अपील दायर करेगी. बता दें कि सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में 24 मार्च को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म कर दी गई थी.
कांग्रेस के अंदर ही उठने लगी आवाज
इसमें तकरीबन एक हफ्ते का समय बीत चुका है. अब कहीं जाकर उन्होंने कोर्ट जाने का फैसला लिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी पर ही सवाल उठाए हैं. आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का नाम लिए बिना कहा, "पार्टी एक प्रवक्ता के लिए एक घंटे में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन अपने सबसे बड़े नेता के लिए एक हफ्ते में एक अपील भी दाखिल ना कर पाई."
राहुल को पटना कोर्ट से नोटिस जारी
राहुल गांधी की परेशानी अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने भी एक अन्य मानहानि मामले में राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. उन्हें 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. राहुल पर यह मुकदमा बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने साल 2019 में दायर किया था. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने मोदी सरनेम वालों को चोर कह कर अपमानित किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















