यूपी, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, राहुल गांधी ने एक तीर से साधे कई सियासी समीकरण!
Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने इस दौरान कई तरह से सियासी समीकरण साधे हैं.

Rahul Gandhi Birthday: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर देशभर से बधाई संदेश मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तक कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल को बर्थडे विश किया. राहुल ने इसके बदले में सभी को धन्यवाद कहा. उन्होंने थैंक्यू मैसेज के साथ-साथ राजनीतिक समीकरण भी साधे.
राहुल ने अखिलेश को धन्यवाद कहते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने इस दौरान पीडीए गठबंधन का भी जिक्र किया. राहुल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. उत्तर प्रदेश की जनता - ख़ासकर PDA की आवाज़ को - हम सड़क से संसद तक और भी मज़बूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर.''
राहुल ने तेजस्वी को भी खास अंदाज में कहा शुक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को भी खास अंदाज में धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, ''शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, तेजस्वी भाई. हम साथ मिलकर बिहार में समृद्धि, सम्मान और सामाजिक न्याय की नई दिशा तय करेंगे.''
अखिलेश ने कुछ इस तरह राहुल को दी थी शुभकामना
विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के प्रमुख घटक सपा के मुखिया यादव ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट में अपने बधाई संदेश में कहा, ''श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएँ!''
Thank you for your wishes, Prime Minister @narendramodi ji. https://t.co/tbF7NisvD8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2025
अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2025
उत्तर प्रदेश की जनता - ख़ासकर PDA की आवाज़ को - हम सड़क से संसद तक और भी मज़बूती से उठाते रहेंगे। साथ मिलकर, डटकर। https://t.co/j3sYikHazS
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2025
आपका हर संदेश, हर शब्द मेरे लिए बेहद खास है। न्याय, बराबरी और मोहब्बत के रास्ते पर आपका साथ - मेरे हौसले की सबसे बड़ी ताक़त है।
Thank you all from the bottom of my heart for the birthday wishes.
Every message, every word…
शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, तेजस्वी भाई। हम साथ मिलकर बिहार में समृद्धि, सम्मान और सामाजिक न्याय की नई दिशा तय करेंगे। https://t.co/Yw33ZwTke4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























