केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का आरोप- पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं राहुल गांधी
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया और वहां हजारों बेगुनाहों को मारा. उन्होंने पंजाब के बंटवारे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है.''

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पंजाब के बंटवारे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है.
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया और वहां हजारों बेगुनाहों को मारा. उसके बाद उनके बेटे राजीव गांधी ने अपने राजनीतिक कारणों से लाखों सिखों का नरसंहार किया, और अब राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.''
Harsimrat Kaur Badal: Indira Gandhi attacked Golden temple & killed thousands of innocents there. Then comes her son Rajiv Gandhi who then for his political reasons massacres millions of Sikhs all over. And now Rahul Gandhi speaks the language of Pakistan. pic.twitter.com/Ww1wikciCT
— ANI (@ANI) March 13, 2019
हरसिमरत कौर ने यह भी आरोप लगाया कि ''यदि पंजाब का विभाजन हुआ, तो यह जवाहरलाल नेहरू का निर्णय था. बॉर्डर आसानी से 2 किलोमीटर ज्यादा हो सकता था. सिखों को दबाने और उन्हें गिराने के लिए, जवाहरलाल नेहरू द्वारा पंजाब को तोड़ने के बाद, इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया.''
Harsimrat Kaur Badal: If Punjab was divided, it was Jawaharlal Nehru's decision, that border could easily have been 2 km more. To suppress the Sikhs & to demoralize them, after Jawaharlal Nehru broke Punjab, Indira Gandhi came & attacked the Golden temple. pic.twitter.com/OTP2KicqoU
— ANI (@ANI) March 13, 2019
केंद्रीय मंत्री ने सिखों से अपील करते हुए कहा, ''आखिरकार हमें 1984 के मामले में इंसाफ मिल रहा है. आखिरकार हमें करतारपुर साहब कॉरिडोर मिल रहा है, अगर आप पीएम और इस सरकार के साथ खड़े नहीं होते हैं, तो मैं आश्वासन दे सकती हूं कि कांग्रेस और गांधी परिवार वार्ता और आतंक के बहाने इसे पटरी से उतार देंगे.''
चुनाव में राजनीति मुद्दे पर हो, लेकिन मोदी कांग्रेस को बदनाम करने में लगे हैं- अशोक गहलोत
यह भी देखें
Source: IOCL























