चुनावी जीत का जश्न मनाने हिमाचल गए राहुल गांधी, बहन प्रियंका भी साथ
दरअसल राहुल गांधी शिमला में छराबड़ा स्थित प्रियंका वाड्रा के घर जा रहे हैं. प्रियंका वाड्रा ने छराबड़ा में हाल ही में अपना आशियाना बनाया है.

सोलन: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत इन तीनों राज्यों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जश्न मनाने हिमाचल की वादियों में गए हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी हैं. शिमला जाते वक्त सोलन के ब्रुरी में राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी करीब 15 मिनट तक रुकीं.
सोलन के ब्रुरी में आने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. दरअसल राहुल गांधी शिमला में छराबड़ा स्थित प्रियंका वाड्रा के घर जा रहे हैं. प्रियंका वाड्रा ने छराबड़ा में हाल ही में अपना आशियाना बनाया है.
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इससे पहले बीजेपी की सरकार थी. इसलिए कांग्रेस की ये जीत कई मायनों में राहुल गांधी के लिए अहम हो जाती है.
राजस्थान में कांग्रेस ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं. इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- ये देश कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं
सिख दंगा: सवालों से बचते नजर आए राहुल, दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद फैली थी हिंसा
किसान लोन: राहुल बोले- हमने 6 घंटे में कर दिखाया, अब PM मोदी को कर्ज माफी तक नहीं सोने देंगे 1984 दंगा: उम्रकैद की सजा मिलने के बाद सज्जन कुमार का कांग्रेस से इस्तीफा वीडियो देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























