ICJ के फैसले का राहुल गांधी ने किया स्वागत, कहा- मेरी भावनाएं कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी भावनाएं पाकिस्तान की जेल में अकेले बंद कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ है, जिनके लिए ये फैसला लेकर आया है कि एक दिन वे आजाद होकर वापस अपने देश भारत लौट आएंगे.

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उनकी भावनाएं कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ हैं. बता दें कि आईसीजे ने आज कुलभूषण जाधव के फांसी की सजा पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज रात मेरी भावनाएं पाकिस्तान की जेल में अकेले बंद कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के साथ हैं जिनके लिए ये फैसला राहत के कुछ पल, खुशी और ये उम्मीद लेकर आया है कि एक दिन वे आजाद होकर अपने वतन भारत वापस लौट आएंगे.''
I welcome the ICJ verdict.
My thoughts tonight are with #KulbhushanJadhav , alone in a prison cell in Pakistan & with his distraught family for whom this verdict brings a rare moment of relief, joy & renewed hope, that he will one day be free to return to his home in India ???????? — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2019
वहीं प्रियंका गांधी ने भी आईसीजे के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’कुलभूषण जाधव के फैसले पर खुश हूं. अंत में सच्चाई की जीत हुई है. पूरा देश उनके परिवार की खुशी में शामिल है.’’
Heartened by the #KulbhushanVerdict. At last justice has prevailed. All of India joins his family in their joy!
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2019
बता दें कि पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट द्वारा 10 अप्रैल 2017 को कुलभूषण जाधव को सज़ा-ए-मौत सुनाए जाने के बाद भारत ने 8 मई 2017 को आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था. इंटरनेशल कोर्ट में 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला आया. इसके साथ ही भारत को कॉन्सुलर एक्सेस भी मिलेगा. भारत की तरफ से इसकी मांग की गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















