राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों से किया 'वन रैंक वन पेंशन' का वादा, कहा- सरकार बनी तो होगी सभी मांगे पूरी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उनसे मिलने गए सेवानिवृत्त सैनिकों के एक समूह से कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस ’वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के मु्द्दे पर किए अपने सभी वादों को पूरा करेगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सेवानिवृत्त सैनिकों के एक समूह से कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस ’वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के मु्द्दे पर किए अपने सभी वादों को पूरा करेगी. पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2019 के संसदीय चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो ओआरओपी सहित सभी मांगें पूरी की जायेंगी.
We had a very instructive meeting today. A couple of things came up. The OROP (One Rank, One Pension) issue came up & ex-servicemen clearly said that OROP has not been implemented by the Prime Minister: Congress President Rahul Gandhi after meeting ex-servicemen in Delhi pic.twitter.com/qHVZqkYJYX
— ANI (@ANI) October 27, 2018
राफेल जंगी जहाज सौदे के मुद्दे को उठाते हुये उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 30 हजार करोड़ रूपये उद्योगपति अनिल अंबानी को दे दिये लेकिन सैनिकों की ओआरओपी को पूरा करने से इंकार कर दिया.
राहुल गांधी ने 30 मिनट तक चली इस बातचीत में कहा कि यह भारी-भरकम राशि ओआरओपी मसले को हल करने के लिए पर्याप्त है. कांग्रेस का आरोप है कि राफेल सौदे मामले में मोदी सरकार अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के पक्ष में झुकी हुई है. कंपनी इन आरोपों से इनकार कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























