'कश्मीरी बहू' वाले बयान पर घिरे हरियाणा के सीएम खट्टर, राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने बोला हमला
कश्मीरी लड़कियों को लेकर दिए गए बयान के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी सांसद विजय गोयल पर विपक्षियों ने जमकर निशाना साधा है.

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर की महिलाओं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिया गया बयान और विजय गोयल की ओर से जारी पोस्टर विवादों में घिर गया है. विपक्षी दलों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दोनों नेताओं के खिलाफ करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. स्वाति मालिवाल ने दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खट्टर के बयान के जरिए आरएसएस और बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''कश्मीरी महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी घृणित है. उनकी टिप्पणी से साफ पता चलता है कि कमजोर, असुरक्षित और दयनीय आदमी के लिए आरएसएस अपने प्रशिक्षण में क्या संदेश देता है. महिलाएं, पुरुषों की संपत्ति नहीं हैं.''

वहीं इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खट्टर के बयान को असंवेदनशील करार दिया है. ममता बनर्जी ने कहा, ''उच्च पदों पर बैठे लोगों को सोचना चाहिए कि वह किस तरह के बयान महिलाओं को लेकर दे रहे हैं. यह बहुत ही दुखद है. ये केवल जम्मू कश्मीर ही नहीं पूरे देश के लिए दुखद है.''
We,and more so people holding high public office, must restrain ourselves from making insensitive comments about the beloved people of Jammu and Kashmir. These are hurtful, not only for J&K, but the entire nation
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 10, 2019
खट्टर के बयान और विजय गोयल के पोस्टर से नाराज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तो दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा, ''उनके महिला विरोधी काम और बोलने से न सिर्फ कश्मीरी महिलाओं बल्कि देश भावनाएं आहत हुई है. पूरा देश आज 370 मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ है. ऐसे में हिंसा भड़काने वाले नेताओं पर एफआईआर जरूर होनी चाहिए!''
DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस किया विजय गोयल & खट्टर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने के लिये।
उनके महिला विरोधी कार्य & बोल से न सिर्फ़ कश्मीरी महिलाओं की भावना आहत हुई है बल्कि देश की। पूरा देश आज 370 मुद्दे पे PM के साथ है। ऐसे में हिंसा भड़काने वाले नेताओं पे FIR ज़रूर होनी चाहिए! pic.twitter.com/xQqdjrFMRh — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 10, 2019
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हम अब कश्मीरी बहू ला सकते हैं. खट्टर ने कहा, ''हमारे धनखड़ (हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़) जी कहते थे कि बिहार से बहू लाएंगे, आजकल लोग कहने लगे हैं अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है, कश्मीर से लड़की लाएंगे.''
धारा 370 का जाना तेरा मुस्कराना pic.twitter.com/enYlpUBmks
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 8, 2019
इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने एक पोस्टर ट्वीट किया था. इस पोस्टर में लिखा, ''धारा 370 का जाना तेरा मुस्कराना.'' पोस्टर में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में एक लड़की मुस्कुरा रही है जो कि कश्मीरी लिबास में दिख रही है.
अब हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर बोले- कश्मीर से बहू लाएंगे
370 हटाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, नेशनल कांफ्रेंस के दो नेताओं ने दी चुनौती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























