राहुल ने पूछा- क्या RSS में महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा है?, BJP ने कहा- ‘गंदी सोच’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार और अपने भाषणों में आरएसएस पर निशाना साधते रहे हैं. इतना ही नहीं राहुल ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर भी मोदी सरकार पर तंज कसा है.

वडोदरा: इसी साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं. जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले करने शुरु कर दिए हैं. आज वडोदरा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महिलाओं को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है. राहुल ने आरएसएस पर महिलाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या आरएसएस में किसी ने महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा है?
जय शाह को लेकर राहुल का मोदी पर हमला, पूछा- 'चौकीदार के सामने चोरी कैसे हो गई?'
राहुल ने कहा, ‘’इनका (बीजेपी) मेन संगठन आरएसएस है. कितनी महिलाएं हैं आरएसएस में? कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा.’’ उन्होंने कहा, ‘’इनकी सोच है कि जब तक महिला चुप रहे, कुछ बोले न, तब तक महिला ठीक है. जैसे ही महिला ने मुंह खोला, उसको चुप करवाओ.’’ क्या आपने सुना है कि कोई महिला आरएसएस के ऊंचे पद पर पहुंची है?
Inki (BJP) thinking ha jab tak mahila chup rahe, kuch bole na tab tak mahila theek hai jaise hi mahila ne muh khola usko chup karvao: RG pic.twitter.com/9io8Nf3vQP
— ANI (@ANI) October 10, 2017
ये बयान राहुल गांधी ने वडोदरा के सयाजी हॉल में छात्रों के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में दिया. राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि महिलाओं को लेकर राहुल का ये बयान उनकी गंदी सोच है.
...जब प्लेन में एक साथ सफर कर रही थीं स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी
राहुल ने ये भी आरोप लगाया है कि आरएसएस में महिलाओं को जगह नहीं दी जाती है लेकिन जानकारी के लिए बता दें आरएसएस की राष्ट्र सेविका समिति नाम की महिला विंग है. साल 1936 में इसकी स्थापना हुई थी. देशभर में राष्ट्र सेविका समिति की 4700 शाखाएं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























