कतर में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों की हिरासत को एक महीने के लिए बढ़ाया गया, चिंता में परिजन, सरकार से की जल्द रिहाई की मांग
हिरासत में लिए गए एक पूर्व नौसैनिक के परिवार ने कहा- हमारे आठ नौसेना के पूर्व सैनिक तीन महीने से अधिक समय से दोहा में एकांत कारावास में सड़ रहे हैं और सरकार पता नहीं क्या कर रही है.

Ex-Indian Navy Officers Qatar: कतर में भारत के आठ पूर्व नौसेना अधिकारियों की हिरासत को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. रविवार को कतर की एक अदालत में सुनवाई हुई, जिसके बाद परिवारों को यह जानकारी मिली. परिवार सूत्रों ने बताया, कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत के बारे में बताया था.
पूर्व-नौसैनिकों को 30 अगस्त को कतरी राज्य सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया था. उसी समय से उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है और उनके खिलाफ आरोपों की कोई सार्वजनिक जानकारी भी नहीं है. उनके परिवार भारत सरकार से उनकी जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व नौसैनिक 'दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज' के लिए काम कर रहे थे. इस कंपनी ने कतरी नौसेना को अपनी सेवाएं दी थीं. सर्विस में ट्रेनिंग देना, उपकरणों के लिए रखरखाव का काम प्रदान करना और साथ ही रसद में शामिल होना शामिल था.
कंपनी के अधिकारियों ने परिवारों को क्या बताया
परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने वाले कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, रविवार को तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने सुनवाई की और पूर्व-नौसैनिकों की हिरासत एक महीने के लिए बढ़ा दी. कंपनी ने उनके परिजनों को बताया कि वे सुनवाई के दौरान मौजूद थे, लेकिन उनकी उनसे बात नहीं हो पाई. पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि सुनवाई में पूर्व नौसैनिकों के खिलाफ कोई आरोप सामने नहीं आए थे.
'पूर्व नौसैनिक एकांत कारावास में सड़ रहे हैं'
हिरासत में लिए गए एक पूर्व नौसैनिक के परिवार के सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "कितनी विडंबना है कि आज पूरे देश में नौसेना दिवस मनाया जा रहा है, जबकि हमारे आठ नौसेना के पूर्व सैनिक तीन महीने से अधिक समय से दोहा में एकांत कारावास में सड़ रहे हैं और सरकार पता नहीं क्या कर रही है."
नौसेना प्रमुख ने क्या कहा?
शनिवार को नौसेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि इस मामले को "सरकार के उच्चतम स्तर" ने कतरी अधिकारियों के सामने उठाया था और उन्हें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
बता दें कि एक पूर्व सैनिक संघ ने भी सरकार से आठ लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है. द इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर हिरासत में लिए गए 8 पूर्व-नौसैनिकों को रिहा करने और वापस लाने में मदद मांगी है.
ये भी पढ़ें- केंद्र और 3 राज्य सरकारों का वेतन से अधिक हुआ पेंशन खर्च, CAG रिपोर्ट से खुलासा, आंकड़ों से समझिए क्या है परेशानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























