Punjab New CM Announced Live: चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अमरिंदर सिंह को भी भेजा गया न्योता
Punjab Congress Crisis: पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान कर दिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम होंगे. वे चमकौर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं और विधानसभा में नेता विपक्ष रह चुके हैं.

Background
Punjab Congress Crisis: पंजाब की सियासत में पिछले कुछ महीनों से घमासान जारी है. शनिवार को अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया. अब कांग्रेस आलाकमान नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन कर रहा है.
अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार देर रात एक बैठक की, जिसमें पार्टी नेता अंबिका सोनी, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. बैठक आधी रात के बाद खत्म हुई. नए मुख्यमंत्री और अमरिंदर सिंह को शांत करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. अंबिका सोनी पंजाब से हैं और वरिष्ठ नेता रह चुकी हैं.
पंजाब पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. सूत्रों ने कहा कि पार्टी आप का मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले एक गैर सिख चेहरा पेश करना चाहती है, जो राज्य में जमीन हासिल कर रही है. पार्टी एक सिख नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस प्रमुख और चुनाव में एक गैर सिख सीएम उम्मीदवार के रूप में चाहती है. अन्य नामों में प्रताप सिंह बाजवा और लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं.
हालांकि अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू को राष्ट्र-विरोधी, खतरनाक, अस्थिर, अक्षम और राज्य व देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए शनिवार को कहा कि वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. यह स्पष्ट करते हुए कि उनका राजनीति छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के साथ मिले हुए थे. वह पंजाब और देश के लिए खतरे के साथ-साथ एक आपदा भी हैं.
ये भी पढ़ें-
जानें कैसे सोनिया गांधी ने कैप्टन को हटाने पर लगाई मुहर, यूं कहा- 'आई एम सॉरी अमरिंदर'
पंजाब की सियासी हलचल राजस्थान तक, CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा
आज शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी आज सोमवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सिर्फ वे ही आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद वे कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से बातचीत के बाद कैबिनेट का फैसला करेंगे. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक चाहते हैं कि राज्य में दो डिप्टी सीएम हों
चरणजीत सिंह चन्नी के घर पर समर्थकों का जश्न
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत होने के बाद उनके निवास स्थान खरड़ सास नगर के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.
#WATCH पंजाब: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत होने के बाद उनके निवास स्थान खरड़ सास नगर के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/B2zkeHL8bL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2021
Source: IOCL






















