Priyanka Gandhi Shokgeet: 'मां की आंखों में अंधेरा छा गया', प्रियंका गांधी ने जब मां सोनिया को बताई पिता राजीव गांधी की मौत की खबर
Priyanka Gandhi On Rajiv Gandhi: पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव सिंह की याद में प्रियंका गांधी के शोकगीत को लेखक और कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने लिखा है.

Priyanka Gandhi On Rajiv Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निधन की घटना और परिवार पर टूटे इस पहाड़ का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी के पीएम संदीप सिंह ने एक शोकगीत लिखा है. राजीव गांधी के निधन के वक्त प्रियंका की मनोस्थिति की कहानी बयां करते हुए संदीप सिंह ने लिखा, पिता राजीव के निधन की खबर प्रियंका गांधी को फोन पर दी गई थी और फिर उन्होंने मां सोनिया गांधी को इसके बार में सूचना दी. संदीप सिंह लिखते हैं कि राजीव गांधी की लंबी उम्र के लिए प्रियंका गांधी व्रत रखा करती थीं.
शोकगीत लिखने वाले लेखक और कांग्रेस नेता संदीप सिंह आगे लिखते हैं, ''उन्होंने (प्रियंका गांधी) पिता की जीप में शरारत करते दो बच्चे, जीप चलाकर अमेठी के गांव-गांव में जाना, लोगों से मिलना, जनता से पिता का रिश्ता, उनकी नेकदिली और साहस देखा है.''
शोकगीत में क्या है?
शोकगीत में संदीप ये भी लिखते हैं, ''एक बेटी अपनी मां को उसके पति के खत्म होने की सूचना देने जा रही थी. एक औरत दूसरी औरत को उसके पति के मृत्यु की सूचना देने जा रही थी, जिसके लिए उसने भारत की संस्कृति-सभ्यता को वैसे ही अपना लिया था, जैसे धरती जल को अपना लेती है. फिर उन्होंने अपनी मां की आंखों में छाते हुए एक अंधेरे का जिक्र किया और पूरी सभा में अंधेरा छा गया.''
राजीव गांधी को लेकर क्या कहा?
जेएनयू (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने लिखा, ''दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में अपने शहीद पिता (राजीव गांधी) की अस्थियों के साथ बैठी देश से नाराज एक बेटी के दु:ख और क्रोध के पहाड़ को मैने अमेठी के रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों के आंसु की गर्माहट में पिघलते हुए देखा. चुनाव के एक भाषण के बीच मैंने हमेशा के लिए एक परिवार को बनते हुए देखा.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















