PM Meeting on Corona: कोविड-19 की स्थिति को लेकर पीएम मोदी की बैठक, राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिए कहा
PM Meeting On Corona: देश में आगामी त्योहारों और वैक्सीनेशन के तेज अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

PM Modi Meeting On Corona: देश में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी से उबरा जा सके. एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में आगामी त्योहारों और वैक्सीनेशन के तेज अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिये कहा है.
सरकार ने कोविड की स्थिति पर कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती.
58 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दी गई सिंगल डोज
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है और यह समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है.
सरकार ने गुरुवार को कहा था कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
PM chairs high-level meeting to review COVID situation and vaccination: Govt sources
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2021
देश में आज कोरोना के करीब 35 हजार नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरूवार तक 72 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34 हजार 973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3 लाख 90 हजार 646 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 42 हजार 009 हो गई. देश में अभी 3 लाख 90 हजार 646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,968 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है.
आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53 करोड़ 86 लाख 04 हजार 854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17 लाख 87 हजार 611 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















