Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भीड़ इतनी कि तैरने लगा पुलिस बूथ
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. संगम नोज पर अभी भी भीड़ बहुत ज्यादा है और वहां लगी एक पुलिस बूथ हवा में तैरने लगा.

Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद भी संगम स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है. महाकुंभ मेले में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि संगम नोज पर लगा एक पुलिस बूथ हवा में तैरने लगा.
मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालु संगम नोज पहुंच रहे हैं. वहां भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. जब भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि वहां बना पुलिस सहायता केंद्र हवा में डोलने लगा तो पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाए. दरअसल मेले की ओर से आ रही भीड़ पुलिस बूथ को हनुमान मंदिर की ओर धक्का मार रही थी, जबकि दूसरी ओर से आ रही भीड़ उसे मेले की ओर धक्का दे रही थी. ऐसा लग रहा था मानो पुलिस बूथ हवा में तैर रहा हो. संगम नोज पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. जब वहां से बैरिकेड हटाए गए तब जाकर वहां दबाव कम हुआ.
कुंभ मेला प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क है. हजारों की संख्या में पुलिस, आरपीएफ और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में हेलिकॉप्टर और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. फिलहाल महाकुंभ में हालात काबू में हैं और अब सामान्य स्नान भी शुरू कर दिया गया है.
सीएम योगी ने क्या कहा?
भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आप मां गंगा के जिस घाट के पास हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर PM मोदी की नजर, CM योगी को 3 बार लगाया फोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























