'15 साल बिहार में रहा जंगलराज, माफी मांगें', प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से क्यों कर दी ये डिमांड?
Prashant Kishor Slams Rahul Gandhi: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और आगामी चुनाव में रोजगार और शिक्षा के वादे वाले नेताओं को चुनेंगे. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सासाराम में कहा कि बिहार में 15 साल जंगल राज रहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी के साथ सरकार में कांग्रेस भी शामिल थी.
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने पीके ने कहा, 'बिहार में 45 साल तक कांग्रेस का राज रहा, फिर भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? इसके लिए राहुल गांधी माफी मांगें. उसके बाद राहुल गांधी यात्रा करेंगे तो समझ में आ जाएगा.'
बिहार में बदलाव की चाहत- प्रशांत किशोर
इससे पहले उन्होंने डुमरांव, बक्सर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार के लोग अब मौजूदा राजनीतिक नेताओं से दूर हटकर बदलाव की ओर बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में वोटर उन नेताओं को चुनेंगे जो रोजगार और शिक्षा दिलाएंगे, ना कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे पारंपरिक नेताओं को चुनेंगे.
बीजेपी पर भी प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने बीजेपी, राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वे गरीब और प्रवासी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये लोग आगामी चुनावों में सत्ता पक्ष के खिलाफ वोट कर सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस साल नवंबर तक बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार सत्ता खो देगी. किशोर ने कहा कि उनका जन सुराज आंदोलन उन लोगों को जोड़ रहा है जो राज्य में वास्तविक बदलाव चाहते हैं.
जन सुराज में शामिल हुआ लोकगायक भरत शर्मा
सभा के दौरान लोकप्रिय भोजपुरी लोकगायक भरत शर्मा ‘व्यास’ ने जन सुराज आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया. किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोग बिहार को सुधारने की इच्छा लेकर इस आंदोलन से जुड़ेंगे.
Source: IOCL























