एक्सप्लोरर
सुखबीर बादल ने जैसे ही कहा हमने 24 घंटे बिजली दी, रैली में बिजली गुल हो गई

नई दिल्ली: चुनावी रैली के दौरान कई कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो नेता के साथ पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए भी मुसीबत बन जाती है. पंजाब में एक रैली के दौरान डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
दरअसल लुधियाना में सुखबीर कल शाम को चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे. इस सभा में सुखबीर बादल ने जैसे ही कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया, तभी लाइट चली गई।
इसके बादल सुखबीर को अंधेरे में ही पूरा भाषण देना पड़ा. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर शराबा भी किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















