पश्चिम बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, तीन जख्मी
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद राजनीतिक हिंसा में तेजी देखी गई है. बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प सबसे अधिक देखी गई.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है. इसके शिकार पुलिसकर्मी भी बन रहे हैं. देर रात पुलिस एक पुराने मामले में पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर से सटे लौढ़ा में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी और सर्कल इंस्पेक्टर समेत तीन घायल हो गए. हमले का आरोप बीजेपी समर्थित लोगों पर है.
वहीं बर्दवान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान तीन कार्यकर्ता जख्मी हो गए. दोनों गुटों के बीच बर्दवान टाउन के बीजेपी दफ्तर पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी दौरान बम और कई राउंड गोलियां चली. हिंसक झड़प की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और बवाल को शांत कराया.
राजस्थानः अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर रिश्तेदारों ने बोला हमला, एएसआई घायल
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान के बाद से ही राजनीतिक हिंसा पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रही है. एक अनुमान के मुताबिक सबसे अधिक झड़प टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिली है. दोनों दल एक दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं.
दिल्लीः सिख ड्राइवर की पिटाई के मामले में तनाव बढ़ा, सिख समुदाय ने मुखर्जी नगर थाने का घेराव किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























