एक्सप्लोरर
PMSBY: एक लीटर पानी की कीमत से भी कम पैसे पर मिल रहा है दो लाख का बीमा, पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इस बीमा का प्रीमियम एक लीटर पानी की बोतल की कीमत से भी कम है.

आज के दौर में 12 रुपये की भला क्या कीमत है? एक लीटर पानी की बोतल भी 15-20 रुपये की आती है. लेकिन भारत सरकार 12 रुपये में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूर्ण विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को सरकार दो लाख रुपये देती है. इस योजना का ऐलान तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015 के बजट भाषण में किया था. इसके बाद मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से इस योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की खास बातें
- PMSBY के लिए 18-70 उम्र वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है.
- आत्महत्या करने पर पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को दो लाख रुपये की बीमा राशि नहीं मिलेगी. अस्थायी आंशिक दिव्यांगता भी इस योजना में कवर नहीं होता है.
- दुर्घटना या हत्या के कारण मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को बीमा राशि मिलती है. इसके अलावा स्थायी पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में भी क्लेम मिलता है.
- योजना के लिए सालाना 12 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने होते हैं. अगर समय पर प्रीमियम जमा नहीं किया गया, तो पॉलिसी रद्द हो जाती है और फिर रिन्यू नहीं होती है.
- प्रीमियम बैंक अकाउंट से सीधे ऑटो डेबिट होता है. पॉलिसी रद्द तब होती है जब बैंक अकाउंट में प्रीमियम की रकम जितना पैसा न हो. अगर किसी वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, तो उस स्थिति में भी पॉलिसी रद्द हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























