आज आंध्र प्रदेश में तिरुपति का दौरा करेंगे मोदी, विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार तिरुपति बालाजी की शरण में होंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश में तिरुपति का दौरा करेंगे. यहां वो विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा भी करेंगे.
श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. विश्वविद्यालय के श्रीनिवास सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पीएम मोदी सुबह 11 बजे कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे. कार्यक्रम में पीएम नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं समेत मशहूर वैज्ञानिकों की सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में 14 हजार वैज्ञानिक, विद्वान होंगे शामिल
कार्यक्रम में देशभर के 14 हजार वैज्ञानिकों और विद्वानों के अलावा अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बांग्लादेश जैसे देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेता भी हिस्सा लेंगे.
नोबेल पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री स्वर्ण पदक देकर सम्मानित करेंगे. उद्घाटन भाषण के बाद पीएम मोदी चाय कार्यक्रम के दौरान नोबेल पुरस्कार विजेताओं, भारतीय वैज्ञानिकों, समेत 50 लोगों से चर्चा भी करेंगे.
तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे मोदी
भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी तिरुपति दूसरी बार कर रहा है. तिरुपति विश्वविद्घालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम तिरुमाला पहाड़ी पर वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम बनने के बाद मोदी दूसरी बार यहां दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर में पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















