प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ पोछकर टिशू पेपर जेब में रखा, वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री का स्वच्छता के प्रति प्रेम साफ नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री ने जो किया वो लोगों के लिए प्रेरणादायक है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर हमेशा से काफी गंभीर रहे हैं. तीन साल पहले उन्होंने गांधी जयंती के ही दिन स्वच्छ भारत अभियान भी लॉन्च किया. वो सफाई को लेकर कई बार देश से अपील कर चुके हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री का स्वच्छता के प्रति प्रेम साफ नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री ने जो किया वो लोगों के लिए प्रेरणादायक है.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी दशहरे के दिन रावण दहन के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे थे. यहां आरती के बाद जब उन्होंने अपने हाथों को टिशू पेपर से साफ किया. प्रधानमंत्री जहां खड़े थे वहां आस पास कोई डस्टबिन नहीं था. इसलिए प्रधानमंत्री इस्तेमाल किया हुआ टिशू पेपर अपनी जेब में ही रख लिया.
As always,PM @narendramodi who lead #SwachhataHiSeva with example! After Aarti,used tissue paper & put it in pocket😊pic.twitter.com/JyMgOzDaE9
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) September 30, 2017
आम तौर पर लोग गंदगी लगे हुए टिश्यू पेपर को या तो डस्टबिन में फैंकते हैं और कहीं जगह न मिलने पर पास पड़ोस में ही फेंक देते हैं क्योंकि वो गंदगी को अपनी पास नहीं रखना चाहते. पीएम मोदी के इस काम से लोगों को सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने को लेकर वाकई एक बड़ी सीख मिल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















